Bihar News: संदिग्ध स्थिति में महिला की मौत, पति को पुलिस पूछताछ के लिए ले गई थाने

Bihar News: सासाराम में संदिग्ध स्थिति में एक महिला की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पति को पुलिस ने हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है।

संदिग्ध स्थिति में महिला की मौत
संदिग्ध स्थिति में महिला की मौत- फोटो : Reporter

Bihar News:  सासाराम के नोखा थाना क्षेत्र के में संदिग्ध स्थिति में एक महिला की मौत हो गई। इसके बाद सूचना मिलते ही रोहतास के एसपी रौशन कुमार खुद जांच के लिए पहुंच गए। उन्होंने बताया कि अकबर अंसारी की पुत्रवधू नगमा की संदिग्ध स्थिति में मौत हुई है।

 जैसे ही इसकी सूचना मिली, उन्होंने जांच शुरू कर दिया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेजा गया। मृतक नगमा के मायके वाले को भी सूचना दिया गया है। वह भी पहुंच गए हैं। 

आसपास के लोगों से भी जानकारी ली जा रही है। मामला हत्या या खुदकुशी का है? या जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल अभी तक महिला के पति को पुलिस पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है।

रिपोर्ट- रंजन कुमार

Editor's Picks