Crime in Muzaffarpur: रास्ते के विवाद में महिला और उसके पति पर धारदार हथियार से हमला, हालत गंभीर, जांच में जुटी पुलिस

जमीनी विवादों से जुड़े हिंसा के बढ़ते मामलों में कमी नहीं आ रही है। मुजफ्फरपुर में भूमि को लेकर हुई लड़ाई में एक महिला और उनके पति पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। दोनों को इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है।

जमीनी विवाद उग्र
जमीनी विवाद उग्र - फोटो : Reporter

Crime in Muzaffarpur: जमीन के विवाद में एक बार फिर खूनी खेल देखने को मिला है। निजी जमीन पर रास्ते के विवाद को लेकर एक महिला और उनके पति पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया है। मुजफ्फरपुर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के अधवारा गांव में शनिवार देर रात जमीनी विवाद ने खूनी रूप ले लिया। एक महिला और उनके पति पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। महिला की हालत गंभीर है और उनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

घटना के अनुसार, सुधा देवी की निजी जमीन से होकर कुछ हरिजन परिवारों का रास्ता जाता था। इसी रास्ते को लेकर शनिवार शाम विवाद हो गया। किशन राम अपने परिवार के सदस्यों और कुछ अन्य लोगों के साथ सुधा देवी के घर पहुंचा और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उसने और उसके साथियों ने सुधा देवी और उनके पति पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही बरियारपुर थाना प्रभारी चांदनी सांवरिया दल बल के साथ मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। एसडीपीओ पूर्वी 2 मनोज कुमार सिंह ने भी घटनास्थल का दौरा किया और बताया कि पीड़ितों की ओर से अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।  फिलहाल पुलिस कई लोगों को डिटेन कर पुछताछ कर रही है।  पीड़ित के तरफ से अभी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है आवेदन प्राप्त होते ही विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट- मणि भूषण शर्मा 

Editor's Picks