BIHAR NEWS : मुजफ्फरपुर में बड़ी बहन की शादी से पहले छोटी बहन हुई लापता, परिजनों ने गाँव के ही युवक पर अपहरण का दर्ज कराया मुकदमा

BIHAR NEWS : मुजफ्फरपुर में बड़ी बहन की शादी से पहले छोटी बहन अचानक लापता हो गयी है। मामले को लेकर परिजनों ने गांव के एक युवक पर अपहरण का मामला दर्ज कराया है...पढ़िए आगे

छोटी बहन लापता
छोटी बहन लापता - फोटो : MANIBHUSHAN

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में अपनी बड़ी बहन के शादी से पहले कोचिंग जाने के लिए निकली छोटी बहन अचानक लापता हो गई है। जिसके बाद परिजनों ने गांव के ही एक युवक को नामजद करते हुए अपनी बेटी के अपहरण उक्त युवक के द्वारा कर लिए जाने का मामला थाने में दर्ज कराया है। मामले की प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस युवती के बरामदगी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है। हालांकि अभी तक लापता युवती का सुराग नहीं मिल पाया है।

बताते चले कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के पानापुर करियात थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहाँ की रहने वाली एक युवती अपने घर से कोचिंग जाने के लिए निकली थी। लेकीन वह जब काफी देर तक वापस अपने घर नहीं लौटी तो परिजनों को किसी अनहोनी की आशका हुई। जिसके बाद परिजनों के द्वारा युवती की काफी खोजबीन की गई। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। जिसके बाद युवती के परिजनों ने अपने ही गांव के रहने वाले अविनाश पंडित पर अपनी बेटी का अपहरण कर लेने का मामला दर्ज कराया है।

मामला दर्ज होने के बाद पुलिस युवती के बरामदगी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है। हालांकि अभी तक लापता युवती की बरामदगी नहीं हो पाई है। मामले को लेकर पीड़ित परिवार द्वारा बताया गया कि उनकी पुत्री अपने घर से कोचिंग जाने के लिए निकली थी। जब काफी समय बीत जाने के बाद भी वह वापस नहीं लौटी तो फिर परिजनों के द्वारा युवती की काफी खोजबीन की गई। लेकिन युवती का कुछ पता नहीं चल पाया ।जिसके बाद कुछ लोगों के द्वारा परिजनों को पता चला कि गांव के ही रहने वाला युवक अविनाश पंडित के द्वारा उनकी पुत्री का अपहरण कर लिया गया है । 

जानकारी मिलने के बाद जब युवती के परिजन युवक के यहां पहुंचे और अपनी पुत्री के बारे मे पूछताछ किया तो युवक के परिजन भड़क गए और युवती के परिजनों के साथ गाली गलौज और मारपीट करने लगे। वही मामले में पुलिस ने बताया कि लड़की की बरामदगी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है और जल्द ही लड़की को बरामद कर लिया जाएगा। 

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट

Editor's Picks