BIHAR POLICE NEWS - नशे के धंधे के खिलाफ मिली कामयाबी, 2525 एकड़ अफीम के फसल को किया नष्ट, 13 सौ से ज्यादा गए जेल

BIHAR POLICE NEWS - बिहार में चरस, हेरोईन, अफीम के धंधेबाजों को लेकर पुलिस सालों भर सक्रिय रही, जिसका नतीजा यह रहा कि 13 सौ से ज्यादा नशे के कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया।

 BIHAR POLICE NEWS - नशे के धंधे के खिलाफ मिली कामयाबी, 2525 एकड़ अफीम के फसल को किया नष्ट, 13 सौ से ज्यादा गए जेल

PATNA - बिहार में नशे के कारोबार को लेकर पुलिस की कार्रवाई साल भर चलती रही है। इस दौरान बड़ी मात्रा गांजा,  चरस और हेरोइन की जब्ती की गई। बल्कि इसके साथ 13 सौ ज्यादा तस्करों को जेल भेजा गया

नशे के कारोबार पर हुई कार्रवाई को लेकर जानकारी साझा करते हुए डीजीपी विनय कुमार ने बताया कि वर्ष-2024 में माह अक्टूबर तक बिहार पुलिस द्वारा राज्य में कुल 13024.13 किग्रा गांजा, 303.045 किग्रा0 चरस, 19.528 किग्रा हेरोइन/स्मैक/ब्राउन सुगर, 10.257 कि०ग्रा० अफीम, 5004.67 कि0ग्राम डोडा, 63071 पीस इंजेक्शन, 108398 बोतल कोडिन बेस्ड सिरप एवं 50321 पीस टैबलेट की बरामदगी की गई है। 

उन्होंने बताया कि इस दौरान 1534 अभियुक्तों के विरुद्ध 932 कांड दर्ज किया गया है, जिसमें 1333 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

2525 एकड़ अफीम के फसल को किया नष्ट

डीजीपी ने बताया  कि बीते वित्तिय वर्ष में बिहार पुलिस द्वारा 2525.32 एकड़ में लगे अवैध अफीम के फसल को नष्ट किया गया है। वहीं इस दौरान अक्टूबर, 2024 तक रू0 52,77,800 की जाली भारतीय नोटों की बरामदगी की गई है।

Editor's Picks