Bihar News: CDPO मैडम का खेल खत्म, कटिहार से लेकर पूर्णिया तक विवादों में घिरीं अनिता कुमारी निलंबित

कटिहार जिले में गबन, अवैध वसूली और पद का दुरुपयोग करने के आरोप में बनमनखी की सीडीपीओ अनिता कुमारी को निलंबित कर दिया गया है। पूर्णिया की प्रभारी डीपीओ के रूप में भी कार्यरत अनिता कुमारी का कार्यकाल विवादों से घिरा रहा।

CDPO मैडम का खेल खत्म- फोटो : hiresh Kumar

Bihar News: कटिहार जिले में गबन और अवैध वसूली के गंभीर आरोपों में घिरी, बनमनखी की सीडीपीओ एवं पूर्णिया की प्रभारी डीपीओ अनिता कुमारी को  समाज कल्याण विभाग ने निलंबित कर दिया है। कटिहार के तत्कालीन डीएम की शिकायत के आधार पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी और पुलिस ने आरोप पत्र भी दाखिल किया था। लगातार बढ़ते विवादों के बीच उनका तबादला बनमनखी कर दिया गया था।

पूर्णिया के बनमनखी की सीडीपीओ और पूर्णिया की प्रभारी डीपीओ अनिता कुमारी को निलंबित कर दिया गया है। कटिहार के बारसोई में सीडीपीओ रहते हुए उनपर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे थे। उनका भ्रष्टाचार संबंधी ऑडियो भी वायरल हुआ था।

बनमनखी में भी अनियमितताओं की शिकायतें मिलती रहीं। स्थानीय अधिकारी इन शिकायतों पर कार्रवाई करने में असमर्थ रहे। आखिरकार, विभाग ने इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए अनिता कुमारी को निलंबित कर दिया है।