Crime In Gaya: एक पेट्रोल पंप संचालक के घर चोरी, जांच में जुटी पुलिस

चोरों ने बंद घर को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पेट्रोल पंप संचालक नंदकिशोर प्रसाद उर्फ बबलू अपने परिवार के साथ विदेश यात्रा पर गए हुए थे।

heft at the house

Crime In Gaya: बोधगया थाना क्षेत्र के अम्मा गांव में एक पेट्रोल पंप संचालक के निवास पर चोरी की घटना हुई है। गुरुवार की रात चोरों ने बंद घर को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पेट्रोल पंप संचालक नंदकिशोर प्रसाद उर्फ बबलू अपने परिवार के साथ विदेश यात्रा पर गए हुए थे।

चोरों ने घर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और सामान चुरा लिया। शुक्रवार की सुबह जब घर की सफाई करने वाली महिला पहुंची, तो उसने देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला नीचे गिरा हुआ था। जब उसने मकान मालिक को आवाज दी और अंदर गई, तो पाया कि गोदरेज का सामान बिखरा हुआ था। इसके बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और बोधगया थाना की पुलिस को सूचित किया गया।

 थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। प्राप्त जानकारी के अनुसार, घर से लाखों रुपये का सामान चोरी हुआ है। पुलिस ने डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया है।

रिपोर्ट- संतोष कुमार

Editor's Picks