Crime In Muzaffarpur: बच्चों के विवाद में चली गोली, एक व्यक्ति घायल, पुलिस मामले की जांच में जुटी
Crime In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में सुबह-सुबह बच्चों के विवाद में गोली चलने के बाद इलाक़े में हड़कंप मच गया. इस गोलीबारी की घटना में गोली लगने से एक व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया जिसको इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच मामले की जांच में जुटी है.
सरैया थाना क्षेत्र के बासोकुंड गांव में आज यानी शनिवार की अहले सुबह दो पड़ोसियों के बीच बच्चें को लेकर विवाद खड़ा हो गया जिसके बाद देखते ही देखते सरैया थाना क्षेत्र के बासोकुंड निवासी हरिशंकर सिंह के पुत्र पिंटू सिंह (35) को उनके घर के सामने वाले घर के गोपाल सिंह के पुत्र मन्नू सिंह (18) ने गोली मार दी.गोली पिंटू सिंह के पेट में लगी जिसके बाद पिंटू सिंह गोली लगने के कारण घायल होकर वही गिर गया.वही इस घटना के बाद इलाक़े में हड़कंप मच गया है. ज़ख्मी पिंटू सिंह को आनन फानन में परिजन इलाज के लिए मुज़फ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.
मामले की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर सरैया थाना की पुलिस और एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन खुद मामले की जांच में जुट गए हैं .एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन ने बताया कि सरैया थाना क्षेत्र के बासोकुंड में बच्चों के विवाद में गोली चली है जिसमे बासोकुंड के रहने वाले पिंटू सिंह को एक गोली पेट के साईड में लगी है जिनको इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है पुलिस मामले की जांच कर आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
रिपोर्ट- मणि भूषण शर्मा