Bihar News : गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क के अधिकारियों ने 8.8 करोड़ का मारिजुआना किया बरामद, मौके से तस्कर को किया गिरफ्तार
Bihar News : गया हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क के अधिकारियों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहाँ अधिकारियों ने 8.8 करोड़ का मारिजुआना बरामद किया है...पढ़िए आगे
PATNA : सीमा शुल्क आयुक्तालय पटना के अंतर्गत सीमा शुल्क अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा गया के अधिकारियों ने एक बड़ी करवाई करते हुए शनिवार को गया हवाई अड्डा पर जाँच के दौरान बैंकॉक थाईलैंड से आने वाले एक यात्री के सूटकेश से 8.8 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड्स (मारिजुआना) को बरामद किया है। जिसे मादक द्रव्यो एवं मनोत्तेजक पदार्थ NDPS ACT 1985 के तहत जब्त कर लिया गया। वही सचिन नारायणी नामक यात्री को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि सचिन नारायण बैंकॉक थाईलैंड से आने वाले विमान संख्या TG 327 से गया पहुचा था। जब्त किए गए हाइड्रोपोनिक वीड्स (मारिजुआना) का अनुमानित मूल्य रूपये 8.8 करोड़ है। गौरतलब है कि विगत कुछ वर्षों में सीमा शुल्क (निवारण) पटना के द्वारा हाइड्रोपोनिक वीड्स (मारिजुआना) की ये सबसे बड़ी जब्ती है।
इस पूरे प्रकरण का अहम पहलू यह है कि सीमा शुल्क अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा गया के अधिकारियों ने विदेश से आने वाले यात्रियों के सामानों के जाँच के दौरान एक यात्री सचिन नारायणी के सूटकेश के स्कैन के दौरान कुछ संदेहास्पद सामान दिखा। इसके बाद सूटकेश को खुलवाकर जाँच किया गया। जाँच में सूटकेश में वैकुम सील्ड प्लास्टिक पाउच में हाइड्रोपोनिक वीड्स ( मारिजुआना) को छुपा कर रखा गया था। जिसे अधिकारिओं ने मादक द्रव्यो एवं मनोत्तेजक पदार्थ NDPS अधिनियम 1985 के तहत जब्त कर लिया।
सचिन नारायणी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सचिन नारायणी मूलतः विलाशपुर छतीसगढ़ के रहने वाले हैं। यह करवाई सीमा शुल्क अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा गया के सहायक आयुक्त के नेतृत्व में अधीक्षकों एवं निरीक्षकों के द्वारा की गई है। फिलहाल इस बात की छानबीन की जा रही है कि उक्त हाइड्रोपोनिक वीड्स (मारिजुआना) कहाँ ले जाया जा रहा था एवं इसके तस्करी में कौन कौन लोग शामिल हैं। इसके लिए आगे अन्य विधि सम्मत जरुरी करवाई की जा रही है।
रंजन की रिपोर्ट