Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में महिला पर जानलेवा हमला, गला कटने से हालत गंभीर
मुजफ्फरपुर में अवैध प्रेम प्रसंग को लेकर महिला की हत्या का प्रयास किया गया है. वहीं पुलिस पूरी घटना की जांच पड़ताल में जुटी है.
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के अंजनाकोट गांव स्थित भूड़कुड़वा घाट पर बुधवार को एक महिला को गंभीर हालत में घायल पाया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला के गले पर धारदार हथियार से हमला किया गया है।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को मोतीपुर सीएचसी में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस ने घायल महिला की पहचान कांटी थाना क्षेत्र के शहबाजपुर निवासी राजीव पासवान की पत्नी कंचन के रूप में की है। उनके पास से मिला आधार कार्ड से उनकी पहचान पुष्टि हुई है।सूत्रों के अनुसार, घटना से कुछ समय पहले कंचन को एक युवक के साथ बाइक पर देखा गया था। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या यह हमला किसी अवैध प्रेम प्रसंग से जुड़ा है।
ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। उन्होंने कहा, "हमने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और स्थानीय लोगों से पूछताछ की है। हम जल्द ही इस मामले का खुलासा करेंगे।
रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा