Gaya Crime - गया पुलिस ने 3 चेन स्नैचर को किया गिरफ्तार, सोना पिघलानेवाली मशीन सहित लाखों का गहना किया बरामद

Gaya Crime - गया पुलिस ने महिलाओं से सोने के चेन छीनने वाले तीन लुटेरे को गिरफ्तार किया है। इन तीनों के पास से लगभग 31 ग्राम सोना जिसका कीमत दो लाख रुपया है बरामद किया गया है। साथ ही सोना पिघलाने वाली एक मशीन भी बरामद हुई है।

3 चेन स्नैचर को किया गिरफ्तार
3 चेन स्नैचर को किया गिरफ्तार- फोटो : संतोष

Gaya - गया पुलिस ने ऑटो पर सवार महिला से सोने का चेन की छिनतई करने वाले तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इस घटना के बाद पीड़ित ने बोधगया थाना पहुंचकर मामले की लिखित रूप से शिकायत की थी। पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच की गई। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आगे की कार्रवाई की गई।

 तकनीकी शाखा के मदद से  गुप्त सूचना के आधार पर एक लुटेरे को हिरासत में ले लिया गया। पकड़े गए अपराधकर्मी के निशानदेही पर दूसरे अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया और इन दोनों के निशानदेही पर तीसरे अपराधकर्मी की भी गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार अभियुक्तों में राधे राज उर्फ शुभम कुमार मँझियामा अरवल,अंकित कुमार सलेमपुर मुफ्सिल,विजय कुमार मानपुर का रहने वाला है। 

 इन तीनों के पास से लगभग 31 ग्राम सोना जिसका कीमत दो लाख रुपया है बरामद किया गया है। साथ ही सोना पिघलाने वाली एक मशीन भी बरामद हुई है। इस मामले में बोधगया एसडीपीओ सौरव जयसवाल ने  बताया कि अभियुक्त राधे राज उर्फ शुभम कुमार पर गया के अलग अलग थाना में कुल 9 प्राथमिकी दर्ज है। 

उन्होंने कहा कि इन तीनों अपराधी की गिरफ्तारी कांड संख्या 310/24 में हुई है। उन्होंने कहा कि मेरे नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। जिसमें बोधगया थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी को शामिल किया गया था। वही घटना के पांच महीने बाद पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।

गया से संतोष कुमार की रिपोर्ट

Editor's Picks