Gopalganj News -नदी में डूबने से अधेड़ की मौत, बाइक फिसलने के दौरान हुआ हादसा

जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के शीतलपुर गांव के समीप गुरुवार की शाम एक अधेड़ की नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना कि सूचना मिलने के बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया।

युवक की मौत

 Gopalganj News - जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के शीतलपुर गांव के समीप गुरुवार की शाम एक अधेड़ की नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना कि सूचना मिलने के बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना के रामनाथ शर्मा मार्ग निवासी अनिल कुमार सिन्हा अपनी बाइक पर सवार होकर बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के लाला छपरा अपने एक रिश्तेदार के घर गए थे।
 

वहां से वापस लौटने के दौरान शीतलपुर गांव के समीप नदी के किनारे चले गए। यहां अचानक उनका पैर फिसल गया। जिससे वह पानी में गिर गए। गहरे पानी में गिरने के चलते उनकी मौत हो गई। परिजन को इसकी जानकारी मिलने के बाद कोहराम मच गया।मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
गोपालगंज से मन्नान अहमद की रिपोर्ट 

Editor's Picks