Bihar Teacher News : बिहार के इस स्कूल में कुर्सी पर बैठने को लेकर आपस में भिड़ गयी दो शिक्षिकाएं, वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल
Bihar Teacher News : बिहार के इस स्कूल में महज कुर्सी पर बैठने के विवाद में दो शिक्षिकाएं आपस में भिड़ गयी. इससे स्कूल में अफरा तफरी का माहौल हो गया..पढ़िए आगे
GOPALGANJ : जिले के बैकुंठपुर प्रखंड के एक सरकारी विद्यालय में कुर्सी पर बैठने को लेकर दो शिक्षिकाओं के बीच ऐसी भिड़ंत हुई कि मामला गाली गलौज से बढ़ते हुए लाठी-डंडे से मारपीट तक पहुंच गया। स्कूल में मौजूद अन्य लोग दंग रह गए। मामला इतना गंभीर हो गया कि पुलिस को भी बुलाना पड़ा, लेकिन डायल-112 की टीम की मौजूदगी में भी मारपीट नहीं रुकी, और पुलिस बस मूकदर्शक बन देखती रही। पूरा मामला गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर प्रखंड क्षेत्र के खोम्हारी गांव स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय की है।
बताया जा रहा है कि दोनों शिक्षिकाएं एक ही कुर्सी पर बैठने को लेकर पहले से ही विवाद करती थीं। लेकिन विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने लाठी और डंडे उठा लिए और स्कूल में ही एक-दूसरे पर हमला करना शुरू कर दिया। दोनों के बीच की यह हिंसक झड़प न केवल विद्यालय के माहौल को बिगाड़ने वाला था, बल्कि बच्चों के सामने यह दृश्य बेहद डरावना और अपमानजनक था।
ग्रामीणों का कहना है कि यह कोई पहली बार नहीं है, जब दोनों शिक्षिकाएं आपस में भिड़ी हों। आए दिन उनका झगड़ा और मारपीट होती रहती है, लेकिन शिक्षा विभाग ने अब तक इस पर कोई कदम नहीं उठाया। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार शिक्षा विभाग से शिकायत की, लेकिन हर बार उन्हें सिर्फ आश्वासन मिला और कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इसके कारण बच्चों की पढ़ाई पर गहरा असर पड़ रहा है। इस विद्यालय में महज कुर्सी पर बैठने के लिए जब शिक्षिकाओं का यह हाल है। तो बच्चों की क्या दशा होगी इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है।
गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट