JAMUI CRIME - जमुई पुलिस ने नक्सलियों की तोड़ी कमर, कुख्यात नक्सली व दो लाख के इनामी मतला कोड़ा को किया गिरफ्तार
JAMUI CRIME – जमुई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो लाख के इनामी नक्सली मतला कोड़ा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मतला कोड़ा की लंबे समय से पुलिस को तलाश थी, गिरफ्तारी से नक्सलियों की कमर टूट गई है।
JAMUI: नक्सल ऑपरेशन में जमुई पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस बार जमुई पुलिस, सीआरपीएफ, एसटीएफ, और एसएसबी के ज्वाइंट ऑपरेशन में कुख्यात 2 लाख का इनामी मतला कोड़ा को गिरफ्तार किया गया है। कई सालों से जमुई पुलिस को इस कुख्यात नक्सली की तलाश थी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस कुख्यात नक्सली के ऊपर बरहट थाना में लगभग सात केस दर्ज है। इसके अलावे लखीसराय समेत झारखंड के भी जिलों में मतला कोड़ा के खिलाफ कई केस दर्ज है। यह कुख्यात नक्सली जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र का रहनेवाला है। कल ही इसकी गिरफ्तारी बरहट थाना क्षेत्र के भीमबांध जंगल से की गई है।
जमुई एसपी चंद्र प्रकाश ने बताया कि मतला कोड़ा की तलाश कई सालों से की जा रही थी। हमें गुप्त सूचना मिली थी कि गिरफ्तार अपराधी नक्सली गतिविधियों को लेकर कई दिनों से भीमबांध इलाके में भ्रमणशील है। तत्काल हमने एएसपी अभियान ओंकारनाथ सिंह के नेतृत्व में सीआरपीएफ, एसटीएफ और एसएसबी की एक टीम गठित की।
इसी टीम के द्वारा ही कल भीमबांध जंगली इलाके से इस इनामी नक्सली को गिरफ्तार कर लिया गया। जमुई पुलिस इसे एक बड़ी सफलता मानती है। हालाकि जमुई जिले में नक्सलियों की कमर टूट चुकी है। फिर भी जमुई पुलिस नक्सल गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए हुए है। छापेमारी टीम में जमुई पुलिस के जवानों के अलावा SSB, CRPF और STF केजवानशामिलथे
न्यूज 4नेशन के लिए जमुई से सुमित सिंह की रिपोर्ट