KATIHAR NEWS : कटिहार में हथियार के साथ खेत पर पहुंचे दबंग, जुताई कर रहे किसानों को खदेड़ा, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
KATIHAR NEWS : कटिहार में दबंगों की हैरान कर देनेवाली करतूत सामने आई है. जहाँ खेत की जुताई कर रहे किशानों को दबंगों ने खदेड़ दिया.....पढिये आगे
KATIHAR : जिले में आये दिन हथियार के बल पर जमीन कब्ज़ा करने के मामले सामने आते हैं। दबंग आये दिन हथियार का भय दिखाकर किसानों के जमीन पर कब्ज़ा कर लेते हैं और प्रशासन अप्रिय घटना का इन्तजार करता रह जाता है। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है। हालाँकि NEWS4NATION इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
दरअसल कटिहार के मांनसाही प्रखंड के रतनपुरा गांव में किसानों के जमीन पर अवैध कब्जा का एक मामला सामने आया है। जहाँ पीड़ित किसानों ने जमीन कब्जे का विरोध करते हुए खुद जमीन जुताई करने का प्रयास किया। लेकिन एन मौके पर दबंग हथियार लहराते हुए पहुंचे और फायरिंग कर किसानों को वहां से खदेड़ दिया।
इस दौरान किसी के हाथ में बंदूके देखी गयी तो किसी के कमर में पिस्टल देखने को मिला। घटना की सूचना मिलते ही मनिहारी और मनसाही थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दिया है। इस पूरे मामले पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा की अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। फिलहाल माहौल शांतिपूर्ण है।
कटिहार से श्याम की रिपोर्ट