KATIHAR NEWS : कटिहार में अवैध रूप से जमा किये करोड़ों रुपए के पटाखे पुलिस ने किया बरामद, कारोबारी पर दर्ज किया एफआईआर
KATIHAR : कटिहार नगर थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार स्थित परवेज स्टोर में आज सदर अनुमंडल पदाधिकारी आलोक चौधरी ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर लाखों रुपये के अवैध रूप जमा किये गए पटाखों को बरामद किया है।
बताया जा रहा है की यह पटाखा यहां अवैध तरीके से जमा किया गया था। जिसकी अनुमानित कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है। इसको लेकर परवेज स्टोर के तीन गोदाम और एक दुकान को अनुमंडल पदाधिकारी ने सील कर दिया है।
अनुमंडल पदाधिकारी आलोक चौधरी ने बताया कि दिवाली में बेचने के उद्देश्य से इन गोदाम और दुकानों में करोड़ों रुपये का पटाखा को जमा किया गया था। थोक विक्रेता से इन पटाखों का कागजात मांगे जाने पर किसी भी प्रकार का कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया है। जिसके बाद यह दुकान और गोदाम को सील कर दिया गया है। घटना को लेकर थोक विक्रेता मोहम्मद परवेज आलम के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी भी दर्ज की गई है।
कटिहार से श्याम की रिपोर्ट