Katihar News: गाड़ी के अंदर चुपचाप छिपा था 'वो', पुलिस वाहन चेक किया तो निकला कटिहार का टॉप 10 अपराधी मोहम्मद मुख्तार आलम , हथियार और ड्रग्स भी बरामद
कटिहार पुलिस ने जिले के शीर्ष 10 अपराधियों में से एक, मोहम्मद मुख्तार आलम को गिरफ्तार किया है। एसपी के अनुसार, मुख्तार का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है।
Katihar News: कटिहार पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल मोहम्मद मुख्तार आलम को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुख्तार के पास से लगभग 10 ग्राम स्मैक, एक देसी कट्टा और 9 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, फलका थाना पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई अंजाम दी गई। पुलिस ने फूल डोभी के पास वाहन चेकिंग के दौरान मुख्तार आलम को गिरफ्तार किया। मुख्तार आलम फलका थाना क्षेत्र के बड़ी चातर का रहने वाला है।
एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि मुख्तार का आपराधिक रिकॉर्ड काफी लंबा है। उसके खिलाफ कटिहार जिले के फलका और कोढ़ा थाने के साथ-साथ पूर्णिया जिले के रुपौली और के हाट थाने में भी विभिन्न मामले दर्ज हैं।
एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान फूल डोभी के पास से मुख़्तार आलम को गिरफ्तार किया गया है। मोहम्मद मुख्तार आलम फलका थाना क्षेत्र के बड़ी चातर का रहने वाला है, एसपी के अनुसार, मुख्तार का आपराधिक रिकॉर्ड लंबा है, उसके खिलाफ कटिहार जिले के फलका और कोढा थाने के साथ-साथ पूर्णिया जिले के रुपौली और के हाट थाने में भी विभिन्न मामले दर्ज हैं।
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह