Bihar News : खगड़िया पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे दो बदमाशों को किया गिरफ्तार, हथियार और जिंदा कारतूस किया बरामद
Bihar News : खगड़िया पुलिस की बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. साथ ही गिरफ्तार अपराधियों से हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किया है...पढ़िए आगे

KHAGADIA : जिले में अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। इसी कड़ी में आरक्षी अधीक्षक खगड़िया द्वारा अपराधियों की गतिविधि पर रोक लगाने के लिए विभिन्न थानों को निर्देश मिला हुआ है।
इसी क्रम में परबत्ता पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे दो बदमाशों को कुल्हड़िया गांव के चौक से गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उनके पास से एक देशी पिस्तौल जिंदा कारतूस एवं तीन सेल फोन बरामद किया गया। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि कुंदन कुमार एवं राजकुमार नामक दोनों लड़के नियमित गश्ती की टीम को देखकर भागने लगे।
हालाँकि इन अपराधियों को पीछा कर जवानों ने पकड़ लिया और उनकी तलाशी ली। इस दौरान उनके पास से पिस्तौल सहित अन्य सामानों की बरामदगी की गयी है। मामले में आवश्यक पूछताछ एवं जांच की जा रही है। साथ ही इनका आपराधिक इतिहास भी खंगाल जा रहा है। दोनों को आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिक की दर्ज करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाएगा।
खगड़िया से अमित की रिपोर्ट