Bihar Crime News : भाड़ा पर जाने से इंकार करना टोटो चालक को पड़ा महंगा, बदमाश ने गोली मारकर की हत्या, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

Bihar Crime News : भाड़ा पर जाने से इंकार करना टोटो चालक को पड़ा महंगा, बदमाश ने गोली मारकर की हत्या, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
टोटो चालक की हत्या - फोटो : RAJ

NALANDA : नालंदा में बेलगाम अपराधियों ने भाड़ा पर जाने से इनकार करने पर टोटो चालक की सीने में गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक सिलाव थाना क्षेत्र के पकड़ीसराय गांव निवासी राजू कुमार बताया जा रहा है। घटना के सम्बन्ध में मृतक के परिजनों ने बताया की राजू कुमार बेन के माड़ी गांव से ई रिक्शा में सीमेंट लोड कर सिलाव लौट रहे थे। उसी दौरान गोविंदपुर के पास एक बदमाश ने सीने में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। 

राजगीर डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह राजू कुमार गोविंदपुर से टोटो लेकर जा रहे थे । इसी दौरान गोविंदपुर पुल के समीप  अनिल कुमार ने ममूराबाद चलने को कहा। जिस पर उन्होंने जाने से इनकार कर दिया। इसी गुस्से में उसने चालक के सीने में गोली मार दी । जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया ।

गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण वहां पहुंचे। तब तक आरोपी वहां से फरार हो गया था। ग्रामीणों की मदद से उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां चिकित्सक उनकी गंभीर हालत को देखते हुए बिहार शरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया । यहां लाने पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोपी का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

नालंदा से राज की रिपोर्ट

Editor's Picks