Munger Crime News - मुंगेर में दो सीएसपी संचालकों से बदमाशों के एक ही गैंग ने ली लूटपाट, पुलिस ने एक अपराधी को किया गिरफ्तार
Munger Crime News - मुंगेर मे दो सीएसपी संचालकों से 01 और 02 दिसम्बर को हुई लूट मामले का 72 घंटे के अंदर उद्भेदन करते हुए पुलिस ने लूट की घटना में शामिल 01 अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सीएसपी संचालक से लूटी गई राशि में से 05 हजार नगद, लूटी
Munger - मुंगेर मे हवेली खड़गपुर थानान्तर्गत फसिया बाबा स्थान और भमासी पुल के समीप दो सीएसपी संचालकों से 01 और 02 दिसम्बर को हुई लूट मामले का 72 घंटे के अंदर उद्भेदन करते हुए पुलिस ने लूट की घटना में शामिल 01 अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सीएसपी संचालक से लूटी गई राशि में से 05 हजार नगद, लूटी गई पल्सर बाइक को बरामद करते हुए घटना में प्रयुक्त 02 और बाइक अपाची और स्पलेण्डर जब्त किया है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान खड़गपुर थानान्तर्गत रतैठा निवासी राजेश कुमार उर्फ भंगिया के रूप में हुई है।
घटना को एक ही ग्रुप के 05 अपराधियों ने दिया था अंजाम
उक्त जानकारी एसपी सैयद इमरान मसूद ने दी। एसपी ने बताया कि सीएसपी संचालकों से दो लगातार लूट की घटना को एक ही ग्रुप के 05 अपराधियों ने अंजाम दिया था। जिसमें से एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अपराधी राजेश उर्फ भंगिया ने लूट में संलिप्तता की बात स्वीकारते हुए चार अन्य साथियों का नाम बताया हैं। उन सभी अपराधियों की पहचान कर ली गई है जो फिलहाल फरार हैं।
पल्सर बाइक भी लूट लिया था
उन चारो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। एसपी ने बताया कि 01 दिसंबर की रात 10.30 बजे फसिया बाबा स्थान के समीप बौखरा निवासी सीएसपी संचालक सर्वेश्वर कुमार चौधरी से दो बाइक सवार अपराधियों ने मारपीट कर पल्सर बाइक लूट लिया था। वहीं 02 दिसम्बर को 02 बजे सीएसपी संचालक शामपुर निवासी अभिषेक कुमार से भमासी पुल के समीप दो बाइक पर सवार चार अपराधियों द्वारा 40 हजार नगद, एटीएम कार्ड, मोबाइल लूट की घटना हुई थी।
मुंगेर से इम्तियाज की रिपोर्ट