Munger Crime News - मुंगेर में बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना, ताला तोड़कर गहने और कीमती सामानों पर किया हाथ साफ़
Munger Crime News - मुंगेर जिले के जमालपुर आदर्श थाना क्षेत्र के गायत्री नगर में बीती रात चोरों ने आईटीबीपी के जमकर तांडव मचाया। बदमाशों ने घर का ताला तोड़ कर लाखों रूपए की संपति की चोरी कर ली।
Munger - मुंगेर जिले के जमालपुर आदर्श थाना क्षेत्र के गायत्री नगर में बीती रात अपराधियों ने विजय राघव के बंद घर का ताला तोड़ कर लाखों रूपए की संपति की चोरी कर ली। अपराधी घर का ताला तोड़ घर में घुसे और चार रूम मे रखे तीन गौदरेज, ट्रंक, बक्शा, दिवान पलंग के बॉक्स का ताला तोड़ कर घर का सारा समान लेकर फरार हो गए।
कीमती सामानों पर किया हाथ साफ़
विजय राघव और उसके छोटे भाई की पत्नी के जेवर माँ का जेवर और कांस्य के बर्तन, पीतल का बर्तनो की चोरी कर ली गई। दो सेट गला का चेन, दो सेट कान का बाली, झूमका , टीका, हाथ का कंगन, सोने का चूडी, दो अंगुठी, पायल सहित माँ के सोने के जेवरात रखा हुआ था। साथ ही चांदी का सूप, सूप का सोने का झूमर, गैस सिलेंडर सहित क़ीमती कपड़े लेकर चोर फरार हो गया।
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि गृहस्वामी विजय राघव आसनसोल के एक स्टील प्लांट में नौकरी करता है और अपने पूरे परिवार के साथ रहता है। जबकि छोटा भाई विनय राघव आईटीबीपी का जवान है। छठ पूजा के अवसर पर छूटी में सभी अपने घर पूरे परिवार के साथ छठ पूजा मनाने आया था। सुबह आस पड़ोस के लोगों ने घर का मुख्य दरवाजा का ताला टूटा देखा । जिसके बाद गृह स्वामी और उसके परिजनों को इस घटना की सूचना दी गई ।पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है।
मुंगेर से इम्तियाज खान की रिपोर्ट