MUZAFFARPUR CRIME NEWS : मुजफ्फरपुर में मूर्ति विसर्जन को लेकर दो गुटों के बीच हुई चाकूबाजी, लाठी डंडे से लैस बदमाशों ने जमकर काटा बवाल

MUZAFFARPUR CRIME NEWS : मुजफ्फरपुर में मूर्ति विसर्जन को लेकर दो गुटों के बीच हुई चाकूबाजी, लाठी डंडे से लैस बदमाशों ने जमकर काटा बवाल

MUZAFFARPUR : मुज़फ्फरपुर में उस समय हड़कंप मच गया। जब दुर्गा पूजा के मूर्ति विसर्जन को लेकर एक ही समुदाय के दो गुटों के बीच हुए विवाद में जमकर चाकूबाजी हुई। जिसमे एक व्यक्ति बुरी तरह ज़ख्मी हो गया। आपको बता दें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सिकंदरपुर थाना इलाक़े का है जहाँ सोमवार को लकड़ी ढाई स्थित कोठी मोहल्ला में लगभग दो दर्जन की संख्या में लाठी डंडे से लैस होकर आए शरारती तत्वो ने जमकर बवाल काटा। 

इस दौरान शरारती तत्वो ने कई बाइक समेत एक कार को क्षतिग्रस्त करते हुए मोहल्ले के कई लोगो पर चाकू से हमला कर दिया। जिसमे कई लोग घायल हो गए। इस घटना में शिवम कुमार नामक एक छात्र चाकू लगने से घायल हो गया। जिसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

इस दोनों गुटो के बीच घटना के बाद मोहल्ले में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। मोहल्ले के लोग घटना से आक्रोशित हो गए। मामले की सूचना पर सिकंदरपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मोहल्ले वासियों को शांत कराया। फिलहाल मोहल्ले में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। 

वही सिकंदरपुर थाना की पुलिस शरारती तत्वों की पहचान में जुट कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इस दौरान सिकंदरपुर थाना की पुलिस ने साफ तौर पर कहा है कि इस तरह के उपद्रवियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट 

Editor's Picks