Muzaffarpur Crime News - मुजफ्फरपुर में युवक ने दिखाई दिलेरी, मोबाइल छीन रहे बदमाश का छिना पिस्टल, पुलिस के किया हवाले
Muzaffarpur Crime News - मुजफ्फरपुर में मोबाइल की छिनतई करने पहुंचे बाइक सवार अपराधी का युवक ने दिलेरी दिखाते हुए पिस्टल छीन लिया। मौके पर पहुंची पहुंची पुलिस ने अपराधी से छीना हुआ पिस्टल बरामद किया है।
Muzaffarpur Crime News - मुजफ्फरपुर में मोबाइल की छिनतई करने पहुंचे बाइक सवार अपराधी का युवक ने दिलेरी दिखाते हुए पिस्टल छीन लिया। उसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पहुंची पुलिस ने अपराधी से छीना हुआ पिस्टल बरामद किया है।पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के अमरख गांव का है जहां अमरख गांव निवासी दीपक कुमार सड़क पर अपने मोबाइल से बात करते हुए जा रहे थे। तभी मनियारी थाना क्षेत्र के जम्हरुआ के तरफ से अपाची बाइक पर सवार दो अपराधी उसके पास पहुंचे और दीपक कुमार का मोबाइल छीनने का प्रयास किया।
जब दीपक कुमार ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने दीपक कुमार पर पिस्टल तान दी। इस बीच दीपक कुमार ने दिलेरी दिखाते हुए अपराधी से भिड़ गए और अपराधी का पिस्टल छीन फेंक दिया। जिसके बाद अपराधी मौके से फरार हो गया। जिसके बाद पूरे मामले की सूचना मनियारी थाना के पुलिस को दी गई। सूचना पर मनियारी थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर प्रीति कुमारी मौके पर पहुंच अपराधियों से छीने गए पिस्टल को बरामद किया है।
मामले को लेकर मनियारी थाना प्रभारी देवव्रत कुमार ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्र के अमरख गांव में बाइक सवार दो अपराधियों से पिस्टल छीन लिया गया हैं। जिसके बाद मौके पर पुलिस को भेजा गया। जहाँ से अपराधियों से छीने गए पिस्टल को बरामद कर लिया गया है। साथ ही पुलिस मामले की जांच कर आगे कि कार्रवाई में जुटी है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण शर्मा की रिपोर्ट