BIHAR CRIME - दिल्ली नहीं ले जाने को लेकर पति से फोन पर हुए झगड़े के बाद नवविवाहिता फंदे पर झुली, छह महीने पहले हुई थी शादी

BIHAR CRIME - शादी के छह महीने बाद ही नवविवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। बताया गया कि मृतका का पति नई दिल्ली में काम करता है। जिनके साथ बीती रात उसने फोन पर बात की थी। फोन पर झगड़े के बाद उसने जानलेवा फैसला किया।

पति से झगड़े के बाद नवविवाहिता ने दी जान- फोटो : NEWS4NATION

SHEOHAR - दिल्ली में काम करनेवाले पति से फोन पर हुए झगड़े के बाद नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार सुबह जब घर के लोग नवविवाहिता को फंदे पर झुलते देख सन्न रह गए। आनन फानन में शव को नीचे उतारा गया। जिसके बाद सूचना पर पहुंची डायल 112 और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

पूरा मामला जिले के तरियानी थाना क्षेत्र के बंशी पचरा गांव से जुड़ा है। जहां रहनेवाले रघुवर दास के पुत्र सन्नी कुमार की शादी तरियानी प्रखंड अंतर्गत हिरम्मा थाना क्षेत्र के माधोपुर छाता निवासी विजय दास की पुत्री निक्की कुमारी (19 साल) के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद सन्नी कुमार आजीविका के लिए दिल्ली चला गया।

पत्नी भी करती थी साथ में जाने की जिद

वहीं निक्की भी अपने पति के साथ दिल्ली जाना चाहती थी। लेकिन सन्नी उसे अपने साथ लेकर नहीं गया। इसी बात को लेकर दोनों में मोबाइल पर बकझक होती रहती थी। गुरुवार की रात भी उसके पति से मोबाइल पर विवाद हुआ था।

घटना के वक्त सन्नी के माता-पिता भी अन्यत्र गए थे। घर पर वह अकेली थी। पड़ोस की युवती ने खिड़की से शव को लटका देखकर डायल 112 व मायका वालों को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। बताया कि गुरुवार की रात पति-पत्नी के बीच मोबाइल पर विवाद हुआ था। इसके बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।