Crime In Munger: मुंगेर में बढ़ा अपराधियों का तांडव, बदमाशों ने रंगदारी के लिए की ताबड़तोड़ फायरिंग
अपराधियों ने पुलिस को स्पष्ट चुनौती देते हुए मुंगेर के एक दुकान पर कई राउंड फायरिंग कर आतंक फैलाने का प्रयास किया है। रंगदारी की मांग पूरी न होने पर उन्होंने यह फायरिंग की। इस घटना के दौरान वहां अफरा-तफरी मच गई।
Crime In Munger: मुंगेर में एक गोलीबारी की घटना सामने आई है। अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए शहर के एक दुकान पर कई राउंड फायरिंग कर दहशत फैलाने का प्रयास किया। शुक्रवार को शहर के 2 नंबर गुमटी के निकट, रंगदारी की मांग पूरी न होने पर अपराधियों ने इस फायरिंग को अंजाम दिया। इस घटना के दौरान वहां भगदड़ मच गई।
फायरिंग की सूचना मिलते ही एसडीपीओ सदर राजेश कुमार के नेतृत्व में कोतवाली और वासुदेवपुर थाना की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस अब मामले की जांच में जुटी हुई है। फायरिंग की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जिसके आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है।
शहर के 2 नंबर गुमटी के निवासी जगदंबा ट्रैडर्स के संचालक आदित्य कुमार अपने निवास पर घरेलू सामान का थोक व्यापार करते हैं। शुक्रवार की शाम, दो अपराधी उनकी दुकान पर आए और फायरिंग करने लगे। इस दौरान, अपराधियों ने दुकान की ओर पिस्तौल तानकर हवाई फायरिंग की, जिससे दुकान के आसपास अफरा-तफरी मच गई। इस घटना के समय, दुकानदार के पिता ने दुकान के अंदर छिपकर अपनी जान बचाई। फायरिंग के दौरान, अपराधियों ने दुकानदार के पिता को धमकी दी, "अपने बेटे को कह दो कि उसे 5 लाख रुपये रंगदारी देनी होगी, तभी वह दुकान खोल सकेगा। अन्यथा, आज तो फायरिंग की है, कल सीने में गोली मार देंगे।" धमकी देने के बाद, दोनों अपराधी पिस्तौल लहराते हुए वहां से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 की पुलिस टीम के साथ एसडीपीओ सदर राजेश कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। एसडीपीओ ने जानकारी दी कि फायरिंग करने वाले और रंगदारी की मांग करने वाले अपराधी की पहचान कर ली गई है। उन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा। "रंगदारी और गोली चलाने वाला अपराधी कारू कुछ महीने पहले ही जेल से रिहा हुआ है। दुकानदार ने रंगदारी की मांग की शिकायत पुलिस को की है, जिसकी जांच की जा रही है। फायरिंग की घटना का सीसीटीवी फुटेज भी प्राप्त हुआ है। अपराधियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।