Patna Crime News -पटना में कलयुगी माँ ने बेटी की देह का किया सौदा, अपार्टमेंट में दो दोस्तों ने मिलकर किया गैंगरेप, पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
Patna Crime News -पटना में कलयुगी मां की अनोखी करतूत सामने आई है । जिसमें मां ने अपनी ही बेटी को देह व्यापार के दलदल में धकेल दिया। पुलिस ने इस मामले में पीड़िता की मां समेत पांच लोगों की गिरफ्तार किया है...पढ़िए आगे
Patna Crime News - पटना में कलयुगी मां बेटी का सौदा करती थी । नाबालिग बच्ची को सौतेली मां सावल देवी ने आरती और सोनू के जरिए पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र स्थित पाटलिपुत्र हैरिटेज अपार्टमेंट के फ्लैट में देह व्यापार के लिए भेजा था। इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि शनिवार की सुबह राजीव नगर थाने को घटना की सूचना शास्त्री नगर थाना पुलिस से एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आय़ा था।
जिसके बाद पटना के राजीव नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पाटलिपुत्र हैरिटेज अपार्टमेंट के उस फ्लैट से अर्पित और उसके दोस्त संजीव को इस मामले में गिरफ्तार किया। जिससे कड़ाई से पूछताछ में पुलिस ने अन्य इस घटना में शामिल 3 आरोपियों सोनू ,आरती और सावल देवी सहित कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले को लेकर पटना सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत ने कहा कि पीड़िता नाबालिग बच्ची मूलतः बिहार के मोतिहारी जिले की रहने वाली है। पिता मेहनत मजदूरी किया करते है। सौतेली मां सावल देवी पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में किराए पर रहकर देह व्यापार का धंधा किया करती थी।
इसी दौरान सावल देवी आरती और सोनू के संपर्क में आई। जो कई लोगों के घरों में देह व्यापार के लिए नाबालिग बच्ची को भेजा करती थी। पुलिस अभी इन तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है। आरती और सोनू दोनों लिविंग रिलेशनशिप में रहते है। नाबालिग बच्ची को इन्हीं दोनों के हवाले सौतेली मां ने चंद रुपयों के लिए हवाले किया था। जिसे लेकर आरती और सोनू अर्पित के राजीव नगर थाना क्षेत्र स्थित पाटलिपुत्र हैरिटेज अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 109 c में पहुंचा। जहां अर्पित और उसके दोस्त संजीव द्वारा नाबालिग के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया । जिस क्रम में नाबालिग की हालत बिगड़ गई।
आनन फानन में आरती और सोनू नाबालिग बच्ची को लेकर पटना के हवाई अड्डा थाना क्षेत्र के निजी हॉस्पिटल में पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मामला संदिग्ध देखते हुए हवाई अड्डा पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर हवाई अड्डा थाना की पुलिस पहुंची। जहां से नाबालिग को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल बच्ची द्वारा कुछ बताया नहीं गया है। वही नाबालिग बच्ची के स्थिति में सुधार के बाद पूछताछ की जाएगी। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने घटना में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने की करवाई की जा रही है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट