पटना: 18 साल के युवक का पकड़ौआ विवाह, जबरन शादी कराई गई
युवक की कोई खबर न मिलने से उसके परिवार में गहरा तनाव है। शुभम के पिता की तबीयत भी इस घटना के बाद बिगड़ गई है।
Patna Pakdaua Vivaah: पटना के गौरीचक क्षेत्र में 18 वर्षीय युवक शुभम कुमार का पकड़ौआ विवाह होने का मामला सामने आया है। युवक का 5 दिसंबर को अपहरण कर जबरन शादी कराई गई। परिजनों ने गौरीचक थाने में अपहरण और जबरन विवाह का मामला दर्ज कराया है। शुभम के घरवाले इस शादी को मानने से इनकार कर रहे हैं।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
युवक की कोई खबर न मिलने से उसके परिवार में गहरा तनाव है। शुभम के पिता की तबीयत भी इस घटना के बाद बिगड़ गई है। शुभम के जीजा प्रेम कुमार ने बताया कि वह चचेरे भाई की शादी में बारात के साथ बख्तियारपुर के एक गांव गया था, जहां से कुछ दबंग युवकों ने उसका अपहरण कर लिया।
जबरन शादी और लड़की का घर भेजा जाना
अपहरण के बाद शुभम को एक कमरे में बंधक बनाकर उसकी जबरन शादी करा दी गई। शादी के बाद लड़की को शुभम के गौरीचक स्थित घर भेज दिया गया, लेकिन शुभम के परिवार ने लड़की को स्वीकारने से इनकार कर दिया और उसे वापस उसके घर भेज दिया।
पुलिस ने दर्ज किया अपहरण का मामला
गौरीचक थाने के प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि अपहरण का मामला दर्ज कर युवक की तलाश की जा रही है। छापेमारी शुरू कर दी गई है, लेकिन 24 घंटे बाद भी शुभम का कोई सुराग नहीं मिला है।
क्या है पकड़ौआ विवाह?
पकड़ौआ विवाह एक जबरन शादी की परंपरा है, जिसमें लड़के की सहमति के बिना उसका अपहरण कर शादी करा दी जाती है। इस प्रकार की शादी में लड़की पक्ष दबंगई दिखाकर लड़के को किडनैप कर रीति-रिवाज से विवाह करवा देता है।
पकड़ौआ विवाह के मुख्य बिंदु:
इसमें लड़के की सहमति नहीं ली जाती।
बैंड-बाजा और बारात की जगह दबंगई और अपहरण होता है।
लड़के को बंधक बनाकर शादी कराई जाती है।
अधिकतर मामले थाने और कोर्ट तक पहुंचते हैं।
समय के साथ सामाजिक दबाव में लड़का-लड़की अक्सर साथ रहने लगते हैं।
परिजनों ने शुभम को वापस लाने की मांग की
शुभम के परिवार ने पुलिस और प्रशासन से जल्द कार्रवाई कर उसे सुरक्षित घर लाने की अपील की है। घटना ने पकड़ौआ विवाह जैसी पुरानी कुप्रथा पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं।