PATNA CRIME - हाथ में शराब का प्याला और पास में हथियार के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करना पड़ा भारी, पुलिस ने हथियार समेत 4 अपराधियों को किया गिरफ्तार

PATNA CRIME - सोशल प्लेटफार्म पर शराब और हथियार का प्रदर्शन करना बदमाशों को भारी पड़ गया। जिसके बाद पुलिस ने वीडियो के आधार पर चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से हथियार भी जब्त किया गया है।

PATNA CRIME  - हाथ में शराब का प्याला और पास में हथियार के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करना पड़ा भारी, पुलिस ने हथियार समेत 4 अपराधियों को किया गिरफ्तार
चार बदमाशों को किया गिरफ्तार- फोटो : रजनीश

PATNA - बिहार में इनदिनों सोशल प्लेटफार्म पर हथियार का प्रदर्शन करना लोगों पर भारी पड़ रहा है क्यों कि हथियार प्रदर्शन करने वाले लोगो पर पटना पुलिस नज़र बनाई हुई है। इसी कड़ी में पटना सिटी के मालसलामी इलाके में एक वीडियो फेसबुक पर वायरल हुआ। जिसमें देखा गया कि शराब के साथ हथियार का प्रदर्शन किया जा रहा है। 

मालसलामी थाना की पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच कर छापेमारी की। जहाँ पुलिस ने वीडियो अपलोड करने वाले गोलू कुमार और रूपेंद्र कुमार को 1 देसी कट्टा एवं 8 ज़िंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं इनके निशानदेही पर हथियार बेचने वाले राजेश कुमार और सूरज कुमार को 1 देसी कट्टा एवं 2 जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया गया। 

इस पूरे मामले पर SDPO-2 डॉ. गौरव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का पूर्व से कई मामले दर्ज है। वही उन्होंने बताया कि शादी विवाह समेत अन्य कार्यों में हथियार का प्रदर्शन करनें वालों पर पटना पुलिस विशेष निगरानी रखी हुई है। जिसके कारण पुलिस को सफलता भी मिल रही है।

REPORT - RAJNISH

Editor's Picks