Bihar Crime News: पटना पुलिस और बिहार एसटीएफ ने की बड़ी कार्रवाई, शराब पार्टी करते हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को दबोचा...
Bihar Crime News: पटना पुलिस और बिहार एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को शराब पार्टी करते हुए गिरफ्तार किया है। ये आरोपी दीघा थाना क्षेत्र में हुए हत्याकांड में शामिल थे।
PATNA: राजधानी में बीते 3 जुलाई को दीघा थाना क्षेत्र के बाटा गंज इलाके में अपराधियों द्वारा गोली मारकर एक व्यक्ति को घायल कर दिया गया था। जिसकी इलाज के क्रम में मौत हो गई। वहीं पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया था। वहीं घटना में शामिल कुछ अपराधियों की तलाश जारी थी। इसी कड़ी में 30 नवंबर 2024 को गुप्त सूचना के आलोक में वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 2,विधि व्यवस्था,पटना के नेतृत्व में एक टीम गठित कर एस टी एफ़ के सहयोग से विभिन्न स्थानों पर छापेमारी सूचना के आधार पर की गई।
जिस दरम्यान दीघा थाना क्षेत्र के गंगा वैली पार्क रामजीचक में दो युवकों को शराब पार्टी सुनसान जगह पर करते हुए पकड़ा गया। पूछताछ एवं तलाशी के क्रम में पता चला कि दिलीप कुमार उर्फ मन्नू राय दीघा रामजी चक निवासी तो वहीं दूसरा विनोद कुमार उर्फ विलायती पूर्वी लोहानीपुर थाना कदमकुआं क्षेत्र का रहने वाला है। दोनों ही हत्याकांड में शामिल थे।
विधि व्यवस्था अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 2 दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार अपराधकर्मी दिलीप कुमार उर्फ मन्नू राय पर दीघा थाना में आधा दर्जन मामले दर्ज है। पुलिस की तलाश में इसके पास से एक देसी कट्टा ,1 जिंदा कारतूस दो मोबाइल बरामद हुआ है ।वहीं गिरफ्तार कदमकुआं थाना क्षेत्र के रहने वाले विनोद कुमार उर्फ विलायती पर मामला दर्ज है। फिलहाल पुलिस ने दोनों गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने की तैयारी में जुटी है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट