BIHAR CRIME - लूटकांड में शामिल तीन अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, देसी कट्टा और नगदी किया जब्त
BIHAR CRIME - सहरसा में बीते दिनों राइस मिल के पास हुए लूट कांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से एक देसी कट्टा और नगदी रुपए जब्त किया है।
SAHARSA - सहरसा जिले के बैजनाथपुर में हुए लूटकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों के पास से एक लोडेड देसी कट्टा, लूट की रकम में से ₹20,000, और 5 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
मामले में पुलिस ने बताय कि नीरज कुमार, निवासी समदा, थाना सौरबाजार, जिला सहरसा ने बैजनाथपुर थाना में आवेदन दिया था कि तीरी राइस मिल के पास तीन अपराधियों ने गाली-गलौज कर ₹1,88,000 की लूट की थी। जिसमें सहरसा के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम को सूचना मिली कि कुछ अपराधी सबेला चौक पर किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया है।
खंगाल रहे अपराधिक इतिहास
मामले में एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। इस सफल कार्रवाई से स्थानीय लोगों में राहत की भावना है, और पुलिस की तत्परता की सराहना हो रही है।
रिपोर्टर:- दिवाकर कुमार दिनकर