SIWAN NEWS : सिवान में पुलिस ने अपराधियों पर कसा शिकंजा, हथियारों का जखीरा किया बरामद

SIWAN NEWS : सिवान में अपराधियों का तांडव जारी है. इसी कड़ी में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया है. पढ़िए आगे

हथियारों का जखीरा बरामद - फोटो : TABISH IRSHAD

SIWAN : जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। 

इसी कड़ी में आज गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नगर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट गली आदर्श नगर सिवान के निवासी दिनेश तिवारी, पिता स्व० निर्गुण तिवारी के घर छापेमारी कर 01 दोनाली गन, 01 रिवाल्वर, 01 कार्बाइन, 02 कार्बाइन का मैगजीन, 12 बोर का जिंदा गोली 12 पीस, 315 बोर का जिंदा गोली 02 पीस, 9mm का जिंदा गोली 02 पीस बरामद किया गया है। 

वहीँ पुलिस मामले को आरोपी की तलाश में जुटी है।

सिवान से ताबिस इरशाद की रिपोर्ट