Purnia Crime News - पूर्णिया में शादी के 5 माह बाद ही दहेज़ लोभियों ने की विवाहिता की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
Purnia Crime News - पूर्णिया में 2 लाख रुपए दहेज की डिमांड पूरी न करने पर नवविवाहिता के दहेज के लोभी पति ने सास, ससुर, देवर और जेठ संग मिलकर हत्या कर दी।मृत महिला के परिजनों ने दामाद और ससुराल वालों पर गला घोंटकर हत्या का आरोप लगाया है।
Purnia Crime News - पूर्णिया में 2 लाख रुपए दहेज की डिमांड पूरी न करने पर नवविवाहिता के दहेज के लोभी पति ने सास, ससुर, देवर और जेठ संग मिलकर हत्या कर दी। 5 महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। महिला का शव उसके ससुराल के कमरे में मिला। मृतका के गले पर नाखून के काले गहरे निशान मिले है। मृत महिला के परिजनों ने दामाद और ससुराल वालों पर गला घोंटकर हत्या का आरोप लगाया है।
घटना की सूचना मिलते ही जब तक विवाहिता के मायके वाले उसके ससुराल पहुंचे तो उसके ससुराल पक्ष के लोग फरार थे। घटना चंपानगर थाना क्षेत्र के हरमा टोला की है। मृतका की पहचान चंपानगर थाना क्षेत्र के हरमा टोला निवासी मिट्ठू कुमार की पत्नी बेबी देवी के रूप में हुई है। परिजनों ने मृतका के पति और ससुराल वालों के खिलाफ स्थानीय थाने में आवेदन दिया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पूर्णिया से अंकित झा की रिपोर्ट