SAHARSA CRIME - सहरसा में दिनदहाड़े बदमाशों ने कोर्ट जा रहे वकील की हत्या की, बेटे ने कहा - छह साल बहन को जलाकर बदमाशों ने मार डाला, अब पापा को...

SAHARSA CRIME - जिले में एक वकील की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या तब हुई जब वकील घर से कोर्ट जाने के लिए निकले थे। मृतक के बेटे ने हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है।

 SAHARSA CRIME - सहरसा में दिनदहाड़े बदमाशों ने कोर्ट जा रहे वकील की हत्या की, बेटे ने कहा - छह साल बहन को जलाकर बदमाशों ने मार डाला, अब पापा को...
सहरसा में वकील की हत्या- फोटो : NEWS4NATION

SAHARSA - सहरसा में पुरानी रंजीश और जमीन विवाद में एक वकील को अपनी जान गंवानी पड़ी। हथियारों के साथ सात-आठ की संख्या में आए बदमाशों ने वकील के सिर और कमर में गोली मारी। जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बची। मृत वकील की पहचान दुलारचंद्र शर्मा (54) बरियारपुर गांव के रूप में की गई है। 

घटना सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के भौडा गांव के पास की है। बताया गया कि दुलारचंद्र शर्मा सहरसा कोर्ट जाने के लिए घर से स्टेशन जा रहे थे। इसी दौरान कई बाइक पर सवार होकर 7 से 8 लोग आए  और उन्हें एक गोली सिर में, दूसरी कमर में मारी। वकील को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

छह साल पहले  बहन को जलाकर बदमाशों ने मार डाला

वकील के बेटे प्रिंस कुमार ने बताया कि जमीन विवाद और पहले के आपसी रंजिश में अपराधियों ने गोली मारकर हत्या की है। मेरे परिवार को बर्बाद करने की कोशिश है। प्रिंस ने आगे कहा कि मेरी बहन को भी 6 साल पहले जलाकर मार दिया गया था। उस केस में भी पुलिस अभी तक आरोपी को अरेस्ट नहीं कर सकी है।

पुलिस ने की आरोपियों की पहचान

घटना को लेकर सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। पुलिस छानबीन कर रही है। अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।

सहरसा एसपी कार्यालय से प्रेस रीलिज जारी कर कहा गया है कि आरोपी की पहचान कर ली गई है। छापेमारी की जा रही है। सिमरी बख्तियारपुर SDPO के नेतृत्व में SIT बनाई गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल स्थिति सामान्य है।


Editor's Picks