SASARAM CRIME - डॉक्टर के पास से इलाज कराकर लौट रहे दंपती के बेकाबू ट्रक ने रौंदा, हादसे में दोनों की मौत
SASARAM CRIME - अस्पताल से इलाज कराने के बाद बाइक से घर लौट रहे दंपती को बेकाबू ट्रक ने रौंद दिया। हादसा इतना भयावह था कि दोनों पति पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दंपती की मौत के बाद इस हादसे के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया।
SASARAM CRIME - खबर रोहतास जिला से है। जहां सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के कल्याणी मोड़ के पास एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दंपती की मौत हो गई। मृतक विनोद कुमार सिंह तथा उसकी पत्नी चिंता देवी थी, जो काराकाट थाना क्षेत्र के बाई डेहरी गांव के रहने वाले थे।
बताया जाता है कि यह लोग एक डॉक्टर के यहां इलाज कराने जा रहे थे। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए। बताया जाता है कि किसी अनियंत्रित ट्रक ने दंपति को रौंद दिया। जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई।
इसके बाद सूर्यपुरा थाना की पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लेकर आई है। साथ ही परिजनों को भी सूचना दी गई। इस हादसे के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया।
रिपोर्ट - रंजन कुमार
Editor's Picks