sasaram crime - रोहतास के जंगल में मिला मध्य विद्यालय स्कूल के शिक्षक का शव, यूपी का था निवासी
sasaram crime -रोहतास जिले के नौहट्टा में मध्य विद्यालय के शिक्षक का शव जंगल में फंदे से लटका हुआ मिला है। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक यूपी का रहनेवाला था।
DEHRI ON SONE - खबर रोहतास जिला से है। जहां नौहट्टा थाना क्षेत्र के पिपराडीह स्थित मध्य विद्यालय के शिक्षक घनश्याम जायसवाल का पेड़ से लटका हुआ शव बरामद हुआ है। लोग आत्महत्या की आशंका जाता रहे हैं।
मृतक शिक्षक घनश्याम जायसवाल उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित रवींद्र पुरी के रहने वाले थे तथा पिछले कुछ महीना से नौहट्टा के पिपरडीह गांव स्थित मध्य विद्यालय में शिक्षक के रूप में काम कर रहे थे।
लोगों को सूचना मिली कि विद्यालय के पीछे स्थित जंगल में पेड़ से लटका हुआ शिक्षक का शव झूल रहा है। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर नौहट्टा थाना की पुलिस पहुंची तथा मृतक घनश्याम जायसवाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेजा।
सूचना पर उनके परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट की भी प्रतिष्ठा की जा रही है। ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह खुदकुशी है या फिर हत्या है। फिलहाल पुलिस जांच के बाद ही कुछ बता सकती है।
रिपोर्ट - रंजन कुमार