SASARAM CRIME - तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर युवक की मौत, पंजाब में करता था काम, छठ की छुट्टियों में आया था घर

SASARAM CRIME - काराकाट थाना क्षेत्र के जोरावरपुर में एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक 28 वर्षीय युवक रितेश कुमार की मौत हो गई। वे लुधियाना में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था तथा छठ की छुट्टी में घर आया था

SASARAM CRIME - तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर युवक की मौत, पंजाब में करता था काम, छठ की छुट्टियों में आया था घर
युवक की मौत के बाद लोगों ने दिया धरना- फोटो : रंजन कुमार

SASARAM - खबर रोहतास जिला से है। जहां काराकाट थाना क्षेत्र के जोरावरपुर में एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक 28 वर्षीय युवक रितेश कुमार की मौत हो गई। वे लुधियाना में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था तथा छठ की छुट्टी में घर आया था.

बताया जाता है कि वह अपने बाइक से जब सड़क के इस तरह से उस पार जा रहे थे। इस दौरान डेहरी बिक्रमगंज  पर के जोरावरपुर के पास अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे रितेश की मौत हो गई। 

आक्रोशित लोगों ने डेहरी से बिक्रमगंज जाने वाली सड़क को जाम कर दिया तथा सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग कर रहे हैं। साथ ही बालू वाले ट्रकों की गति सीमा तय करने की भी मांग की जा रही है। उधर शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

Editor's Picks