शर्मनाक! बेटे के प्रेम प्रसंग का पिता को मिला दंड, प्रेमिका के परिजनों ने घर में घुसकर की मारपीट, कालीख पोतकर मोहल्ले में घुमाया

SHEIKHPURA CRIME - बेटा युवती को लेकर भाग गया। जिसकी सजा पिता को उठानी पड़ी। लड़की के परिजनों ने सिर्फ घर में घुसकर मारपीट की, बल्कि उसके बाद चेहरे पर कालिख पोतकर पूरे मोहल्ले में घूमाया। इस दौरान किसी ने भी उन्हें बचान की कोशिश नहीं की।

 शर्मनाक! बेटे के प्रेम प्रसंग का पिता को मिला दंड, प्रेमिका के परिजनों ने घर में घुसकर की मारपीट, कालीख पोतकर मोहल्ले में घुमाया

SHEIKHPURA - प्रेम प्रसंग के एक मामले में प्रेमी के पिता को घर से पकड़ कर मारपीट की। चेहरे पर कालिख लगाया और नगर में घुमाया। यह मामला किसी तालिबानी अथवा खाप क्षेत्र का नहीं है । बल्कि यह पूरा मामला शेखपुरा जिले के बरबीघा के मिशन थाना के बाजार का है।  

मामला शेखपुरा नगर क्षेत्र के सामाचक मोहल्ला निवासी दबंग युवक से जुड़ा हुआ है। लड़की के भाई और परिवार के अन्य सदस्यों ने कुछ स्थानीय दबंगों के साथ मिलकर प्रेम प्रसंग में घर से भागी लड़की के प्रेमी के पिता को घर से पकड़ लिया। फिर पिता के चेहरे पर कालिख लगाकर मारते , पीटते हुए बरबीघा बाजार में घुमाया।  बरबीघा बाजार के झंडा चौक, चंदू कुआं, सामाचक इत्यादि मोहल्ले में उसे घुमाया गया । घर ले जाकर, बंधक बना कर, बेरहमी से पीटा। मोहल्ले के सारे लोग मूकदर्शक बने, तमाशा देखते रहे ।

दबंग के द्वारा ऐसा किए जाने पर पीड़ित के घर वालों ने 112 पर पुलिस को इसकी सूचना दी । फिर पुलिस ने दबंग के घर में बंधक बनाए गए पीड़ित को वहां से छुड़ाया। 

घर छोड़कर भाग गए हैं दोनो प्रेमी प्रेमिका

मिली जानकारी में बताया गया कि दो नाबालिक प्रेमी युगल घर से भागे हुए हैं। इस मामले में जानकारी में यह भी बताया गया कि दो माह पहले भी प्रेमी युगल घर से भाग गए थे।  जिसके बाद पुलिस ने लड़की को बरामद कर कोर्ट में प्रस्तुत किया और परिवार के हवाले कर दिया । उसके बाद फिर एक सप्ताह पहले प्रेमी युगल घर से भाग गए। 

सीधे युवक के घर पहुंच गए लड़के के परिवारवाले

इस पर लड़की के परिवार ने पुलिस को कोई सूचना नहीं दी। खुद ही फैसला करते हुए लड़का के पिता को घर से पकड़ लिया। मारपीट कर चेहरा पर कालिख लगाया और नगर भर में घुमाया।  शनिवार की सुबह-सुबह यह होता रहा परंतु किसी ने इस मामले में हस्तक्षेप नहीं किया। 

पीड़ित व्यक्ति के परिवार के लोगों ने ही पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने दबंग युवक के घर से बंधक बनाए गए पीड़ित को छुड़ाकर लाया। इस मामले में पीड़ित ने बताया कि प्रेमी युगल कहां गए हैं, उनके पास कोई जानकारी नहीं थी। 

फिर भी दबंगों ने इस तरह का घटना उनके साथ अंजाम दिया है। इस मामले में मिशन थाना के थाना अध्यक्ष विवेक चौधरी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस ने बंधक को छुड़ा लिया । उसके बाद इस घटना को अंजाम देने वाले दबंग को गिरफ्तार कर लिया है।

शेखपुरा से दीपक की रिपोर्ट


Editor's Picks