Bihar News: विदेशी शराब की बड़ी खेप के साथ तीन धंधेबाज गिरफ्तार, तस्करों पर लगाम कसने में जुटी पुलिस
शराबबंदी वाले राज्य में कटिहार पुलिस ने विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद किया है. साथ हीं तीन धंधेबाजों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
Bihar News: कटिहार जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र में एनएच 31 सड़क पर स्थित कुर्सेला शहीद स्मारक के समीप एक बस से उतर रहे तीन युवकों को विदेशी शराब की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया गया है।
गुप्त सूचना के आधार पर कुर्सेला थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए इन युवकों को हिरासत में लिया। गिरफ्तार युवकों की पहचान छोटू कुमार, राजेश कुमार और दीपक पासवान के रूप में हुई है, जो सभी बेगूसराय जिले के निवासी हैं।
पुलिस ने इनके पास से 5 काले बैग, 3 बंडल कॉपी, 2 पीतल के स्टेपलाइजर और विभिन्न ब्रांड की कुल 273 बोतलें विदेशी शराब बरामद की हैं। बरामद शराब में मैकडोनाल्ड 180 एमएल (96 पीस), ओल्ड मॉन्क रम 750 एमएल (129 बोतल), ब्लेंडर्स प्राइड 750 एमएल (8 बोतल) और ऑफिसर चॉइस 180 एमएल (40 पीस) शामिल हैं। कुल मिलाकर, इनके पास से लगभग 142.35 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई है।
पुलिस ने इनके खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह