khagaria News : खगड़िया में दो लोगों का हथियार लहराने के वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल, पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
khagaria News : जिले में दो लोगों का हथियार लहराने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके बाद पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है...पढ़िए आगे
KHAGARIA : खगड़िया जिला अंतर्गत परबत्ता के नयागांव दरियापुर भेलवा में दो व्यक्ति का हथियार लहराते वीडियो वॉयरल हो रहा है। हालांकि मामला जमीनी विवाद होता समझा जा रहा है। लेकिन NEWS4NATION इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
दरअसल बीते कुछ दिन पहले परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार द्वारा पंचायत सरकार भवन बनाने हेतु चिन्हित जगह पर शिलान्यास किया गया था। बताते चलें कि दरियापुर भेलवा पंचायत में खाता नंबर 52 ,खसरा नंबर 37 रकवा 52 डिसमिल में अंचल कार्यालय परबत्ता के द्वारा दिए गए अनापत्ति प्रमाण पत्र के आधार पर योजना एवम विकास विभाग खगड़िया के द्वारा निविदा कर पंचायत सरकार भवन बनाने की अनुमति दी गई। जिसमें कार्य करवाने के लिए मेसर्स वैष्णवी विल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड को टेंडर मिला। जिसमे देखरेख के लिए नयागांव के ही गौरव को रखा गया था।
अब परबत्ता थाना में गौरव कुमार के द्वारा यह आवेदन दिया गया है कि बन रहे पंचायत सरकार भवन को रोकने और 10 लाख रंगदारी मांगने के लिए गांव के ही शैलेश सिंह और रंगीला सिंह ने हथियार लहराया और फायरिंग की और कहा कि रुपया दो नहीं तो काम बंद करो।
साथ ही गौरव कुमार ने साक्ष्य के रूप में हथियार लहराते वीडियो भी थाना को सौंपा है। अब सवाल यह उठता है कि पंचायत सरकार भवन लोगों को कार्यालयी चक्कर से बचाने के लिए सरकार बनाना चाहती है और कोई उसे रोकना चाहता है। खैर देखना दिलचस्प होगा कि प्रशासन इस पर क्या संज्ञान लेती है।
खगड़िया से अमित की रिपोर्ट