Darbhanga Encounter: दरभंगा में अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़, एक बदमाश को लगी गोली, तीन को पुलिस ने उठाया

दरभंगा के कमतौल एसएच 75 पर मब्बी और गोपालपुर गुमटी के बीच लूटपाट का प्रयास किया गया। पुलिस ने अपराधियों को चहेटा फिर बदमाशों ने फायरिंग शुरु कर दी जिसका जवाब पुलिस ने दिया । छह आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है।

 Darbhanga Encounter
अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़- फोटो : Social Media

Darbhanga Encounter: दरभंगा के कमतौल थाना क्षेत्र में रविवार की रात पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस घटना में एक अपराधी गोली लगने से घायल हो गया और तीन अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

घटना की शुरुआत तब हुई जब पुलिस को सूचना मिली कि दरभंगा-कमतौल एसएच 75 पर मब्बी से गोपालपुर गुमटी के बीच कर्जापट्टी चौक के पास कुछ अपराधी एकत्रित होकर लूटपाट की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही कमतौल थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

पुलिस को देखकर दो बाइक पर सवार छह अपराधी भागने लगे। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें एक अपराधी घायल हो गया।

पुलिस ने घायल समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। घायल अपराधी की पहचान दरभंगा नगर थाना क्षेत्र के मुफ्ती मोहल्ला किलाघाट निवासी शुभम साह के रूप में हुई है। अन्य दो गिरफ्तार अपराधियों में नगर थाना क्षेत्र के शिवाजीनगर निवासी रोहित कुमार और बिस्फी थाना क्षेत्र के दुधैल निवासी आलोक पासवान शामिल हैं। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी पिस्टल, तीन मोबाइल, एक बाइक और छह खोखे बरामद किए हैं।


पुलिस ने बताया कि फरार तीन अपराधियों की भी पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। कमतौल थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि सभी छह नामजद अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस मामले की जांच दरभंगा ट्रैफिक डीएसपी अवधेश कुमार कर रहे हैं।


Editor's Picks