Darbhanga Airport: दरभंगा एयरपोर्ट को इंटरनेशनल बनाने के लिए नीतीश सरकार का बड़ा कदम, इतने करोड़ की राशि मंजूरी
Darbhanga Airport: दरभंगा एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने के लिए सरकारी ने अहम कदम उठाया है। सरकार के इस फैसले के बाद एयरपोर्ट का विस्तार कार्य तेजी से होगा....पढ़िए आगे...

Darbhanga Airport: बिहार की नीतीश सरकार ने दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय दर्जा दिलाने के लिए बड़ी पहल की है। सरकार ने एयरपोर्ट के विस्तार के लिए 90 एकड़ जमीन अधिग्रहण के लिए 245 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है। जिसके बाद से ही भूमि अधिग्रहण का काम तेजी से शुरु हो गया है। राज्यसभा सांसद और जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने इसको लेकर बड़ी जानकारी साझा किया है।
अंतरराष्ट्रीय दर्जा दिलाने की प्रक्रिया तेज
दरअसल, दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय दर्जा दिलाने की प्रक्रिया ने रफ्तार पकड़ ली है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) की मांग पर रनवे विस्तार के लिए आवश्यक 90 एकड़ भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस परियोजना को साकार करने के लिए बिहार सरकार ने 245 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी है। जिसे जिला प्रशासन दरभंगा को हस्तांतरित कर दिया गया है।
संजय झा ने दी जानकारी
राज्यसभा सांसद और जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने इस संबंध में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि बिहार सरकार द्वारा पूरी प्रतिबद्धता के साथ दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपग्रेड करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। संजय झा ने ट्विट कर लिखा कि,"दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने के उद्देश्य से रनवे के विस्तार के लिए AAI द्वारा मांगी गई 90 एकड़ भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत 245 करोड़ रुपये की राशि जिला प्रशासन दरभंगा को हस्तांतरित कर दी गई है।
2024 में दरभंगा एयरपोर्ट को इंटरनेशनल बनाने के लिए दिया गया था पत्र
उन्होंने आगे कहा कि, बिहार के मुख्य सचिव ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव को कल फिर पत्र लिख कर यह जानकारी दी है और दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रूप में अपग्रेड करने की प्रक्रिया तेज करने का अनुरोध किया है। पत्र में स्पष्ट किया गया है कि इस प्रक्रिया में बिहार सरकार हर जरूरी सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है। इससे पहले सितंबर 2024 में भी दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने के लिए केंद्र को पत्र लिखा गया था। संजय झा ने कहा कि, हमें विश्वास है, दरभंगा एयरपोर्ट के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनने पर उत्तर बिहार में व्यापार और पर्यटन बढ़ेगा, बड़े पैमाने पर रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे और विकास को नई गति मिलेगी।
अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनने के लिए रनवे की लंबाई 12,000 फीट होना अनिवार्य
जानकारी अनुसार दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनने के लिए रनवे की लंबाई 12,000 फीट होना अनिवार्य है। इस दिशा में अक्टूबर 2024 में AAI ने रनवे विस्तार के प्रस्ताव को स्वीकृति दी थी। जिसके बाद नए टर्मिनल भवन का निर्माण कार्य भी तेज़ी से चल रहा है। दरभंगा के जिलाधिकारी राजीव रौशन ने पुष्टि की कि भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रारंभ कर दी गई है। उन्होंने कहा कि, “जिन 90 एकड़ ज़मीनों का अधिग्रहण होना है, उनके लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। शीघ्र ही अधिसूचना के बाद ज़मीन मालिकों को मुआवजा राशि का भुगतान किया जाएगा।”