Bihar News : बिहार बंद के दौरान राजद नेता की दिखी दबंगई, एम्बुलेंस में फंसे मरीज के परिजन के साथ की बदसलूकी, कहा 1990 वाला लहर आएगा तो सीधा रख देंगे नीचे

Bihar News : दरभंगा में बिहार बंद के दौरान राजद नेता की दबंगई सामने आई है. जहाँ एम्बुलेंस में फंसे मरीज के परिजन के साथ बदसलूकी की गयी. .....पढ़िए आगे

राजद नेता की दबंगई - फोटो : VARUN

DARBHANGA : महागठबंधन द्वारा आयोजित बिहार बंद में दोनार बेनीपुर स्टेट हाइवे 56 पर धोईघाट में राजद नेताओं की गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक एम्बुलेंस से मरीज को ले जा रहे व्यक्ति ने जाम कर रहे राजद नेताओँ से एम्बुलेंस को जाने देने आग्रह करना महंगा पड़ गया। राजद नेताओं ने पीड़ित के साथ धक्का मुक्की करते कहा कि "1990 वाला लहर आएगा तो सीधा नीचा रख देंगे। हमलोग बर्दाश्त करेंगे"। यह वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में बिहार बंद के दौरान धोईघाट में जाम में फंसे एम्बुलेंस सवार लोगों के साथ धक्का मुक्की करते हुए वीडियो में राजद नेता बलदेव राम दिखाई पर रहे है। वीडियो में राजद नेता गाली देते कह रहे है कि  "1990 वाला लहर आएगा तो सीधा नीचा रख देंगे। हमलोग बर्दाश्त करेंगे"। कहते हुए राजद नेता बोल रहे जाओ अपने गाड़ी में जाकर बैठो।

बिहार में बुधवार को महागठबंधन ने चुनाव आयोग के वोटर वेरिफिकेशन के विरोध में बंद का आह्वान किया। इस दौरान 7 शहरों में ट्रेनें रोकीं गईं और 12 नेशनल हाईवे जाम किए गए। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी विरोध में शामिल होने के लिए दिल्ली से पटना पहुंचे और यहां विरोध रैली में शामिल हुए। उनके साथ तेजस्वी यादव और VIP प्रमुख मुकेश सहनी भी शामिल हुए।

इनकम टैक्स चौराहे से राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और दीपांकर भट्टाचार्य एक गाड़ी पर सवार होकर प्रदर्शन करते चुनाव आयोग के ऑफिस के लिए निकले।

दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट