School closed : हाड़ कंपाने वाली ठंड को लेकर इस जिले के स्कूल को बंद करने का आदेश , डीएम ने जारी किया ऑर्डर
बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। गोपालगंज जिले में ठंड और शीतलहर के बढ़ते प्रभाव को ध्यान में रखते हुए, सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर 24 जनवरी तक रोक लगा दी गई है।
School closed :गोपालगंज जिले में लगातार बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर 24 जनवरी तक रोक लगा दी है। अब स्कूल 25 जनवरी से खुलेंगे।
आदेश के अनुसार कक्षा 1 से 8 तक की सभी कक्षाएं 24 जनवरी तक बंद रहेंगी।प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे। जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी किया। इस आदेश से कक्षा नौ से ऊपर की कक्षाएं मुक्त रहेंगी।
डीएम के आदेशानुसार कक्षा 9 से ऊपर की कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक चलेंगी। वहीं बोर्ड परीक्षा से संबंधित गतिविधियां जारी रहेंगी।
गोपालगंज जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
गोपालगंज जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और तापमान लगातार गिर रहा है। ऐसे में बच्चों के स्वास्थ्य को खतरा हो सकता है। इसलिए, बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए डीएम ने फैसला लिया है।
जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत यह आदेश जारी किया है। इस संहिता के तहत जिलाधिकारी को आपदा की स्थिति में ऐसे आदेश जारी करने का अधिकार है।
रिपोर्ट- मन्नान अहमद