PUSHPA 2 TRAILER LAUNCH - पटना में दर्शकों का प्यार देखकर 'झुक गया पुष्पा, अल्लू अर्जुन ने कहा - बिहार की जनता को मैं कभी नहीं भूलूंगा
PUSHPA 2 TRAILER LAUNCH - पुष्पा अल्लू अर्जुन आखिरकार झुक गया है। पटना में जिस तरह की भीड़ ट्रेल लांच इंवेंट में पहुंची, उसके बाद खुद मंच से अल्लू अर्जुन को यह कहने के लिए मजबूर होना पड़ा। उन्होंने कहा कि जिस तरह का प्यार मिला, वह उसे कभी नहीं भूलें
PATNA - पटना में पुष्पा 2 के ट्रेलर लांच के मौके पर अल्लू अर्जुन ने बिहार की जनता के बीच हिंदी में बात की। हालांकि हिन्दी में अच्छी तरह से बात नहीं करने के लिए उन्होंने अपने फैंस से माफी मांगी। उन्होंने इस दौरान बिहार की जनता का शुक्रिया अदा किया।
अल्लू अर्जुन ने कहा कि पुष्पा में मेरा डॉयलॉग है कि पुष्पा कभी झुकेगा नहीं, लेकिन पटना में जिस तरह से आप लोगों ने प्यार दिया, उसके बाद पुष्पा आज झुक गया है। अल्लू अर्जुन ट्रेलर लांच के मौके पर जुटी भीड़ देख कर अभिभूत नजर आए। उन्होंने ट्रेलर रिलीज के सक्सेस के लिए लोगों को धन्यवाद दिया। साथ ही बिहार पुलिस को भी सहयोग के लिए धन्यावाद दिया।
पुष्पा अल्लू अर्जुन ने इस दौरान पुष्पा का डायलॉग पुष्पा नाम सुनकर फ्लावर समझे क्या, अब वाइल्ड फायर है मैं बोला, जिसे सुनकर दर्शकों का शोर गूंज उठा। इस दौरान रश्मिका मंदाना ने भी इंवेंट से दर्शकों का अभिवादन किया।