Bihar News : गया में 102 एंबुलेंस के टेक्नीशियन की ग्रामीणों ने की पीट-पीटकर हत्या, सहयोगी कर्मियों ने किया जमकर बवाल, दोषियों पर की कार्रवाई की मांग
Bihar News : गया में 102 एम्बुलेंस के टेक्नीशियन की ग्रामीणों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. जिसके बाद सहयोगी कर्मियों का गुस्सा फूट पड़ा, उन्होंने शव को समाहरणालय के गेट पर रखकर घंटों हंगामा किया...
GAYA : जिले के नीमचक बथानी थाना क्षेत्र में एक गर्भवती महिला को लाने पहुंची एंबुलेंस पर तैनात टेक्नीशियन कुंदन कुमार को ग्रामीणों ने पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। इलाज के दौरान टेक्नीशियन की मौत हो गई। इस मामले को लेकर आज जिले के 102 एंबुलेंस चालक और एंबुलेंस पर तैनात रहने वाले ईएमटी (टेक्नीशियन) ने जमकर हंगामा किया और गया समाहरणालय के गेट पर शव को रखकर घंटों हंगामा किया। वहीं एडीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा।
एंबुलेंस चालक और टेक्नीशियन की मांग थी कि जो भी इसमें आरोपी है उसे अविलंब गिरफ्तार किया जाए और उसे फांसी की सजा दी जाए। साथ ही उनके परिजनों को उचित मुआवजा और सरकारी नौकरी दिया जाए। वही आश्वासन के बाद प्रदर्शन कर रहे कर्मियों के प्रदर्शन को शांत कराया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेजा गया है।
बता दे कि बीती देर रात नीमचक बथानी थाना क्षेत्र ढकनी गांव में एम्बुलेंस चालक को सूचना दिया गया था कि एक गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाना है। इसके बाद एंबुलेंस चालक और उस पर एक टेक्नीशियन पहुंचा। मरीज को एंबुलेंस पर रखने के बाद एंबुलेंस बैक करने के दौरान एक चक्का गड्ढे में जा फंसा, जिसके कारण मरीज के परिजन के द्वारा एंबुलेंस चालक और उसेल पर मौजूद टेक्नीशियन कुंदन कुमार को बेरहमी से मारपीट किया गया। जहां इलाज के दौरान कुंदन की मौत हो गई।
गया से मनोज की रिपोर्ट