Bihar Vidhansabha chunav 2025: हम पार्टी के प्रचार वाहन से 17 पेटी विदेशी शराब बरामद , दीपा मांझी का पोस्टर लगा था गाड़ी पर, पुलिस कर रही जांच

Bihar Vidhansabha chunav 2025: पुलिस ने एक हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा पार्टी के पोस्टर-बैनर लगे वाहन से 17 पेटी विदेशी शराब बरामद की है।

Bihar Vidhansabha chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच गया जिले से बड़ी खबर सामने आई है। गुरारू थाना क्षेत्र के गुरारू स्टेशन के पास से पुलिस ने एक हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा पार्टी के पोस्टर-बैनर लगे वाहन से 17 पेटी विदेशी शराब बरामद की है।पुलिस ने बताया कि यह वाहन पार्टी के प्रचार के लिए इस्तेमाल हो रहा था, जिस पर इमामगंज विधानसभा से हम पार्टी की प्रत्याशी दीपा मांझी का पोस्टर लगा हुआ था।स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि संदिग्ध रूप से घूम रहे इस वाहन को उन्होंने गुरारू स्टेशन के पास रोका। जांच के दौरान जब वाहन का पिछला हिस्सा खोला गया तो उसमें विदेशी शराब की पेटियां मिलीं। ग्रामीणों ने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसके बाद यह मामला तेजी से वायरल हो गया।

वीडियो की सूचना मिलने के बाद गुरारू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को जब्त कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वाहन से कुल 17 पेटी विदेशी शराब बरामद की गई है। वाहन पर हम पार्टी का प्रचार सामग्री लगी थी। मामले की जांच की जा रही है कि शराब की खेप कहां से लाई गई थी और किसे पहुंचाई जानी थी।

पुलिस ने वाहन चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही, चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन और अवैध शराब परिवहन के आरोप में केस दर्ज करने की तैयारी चल रही है।

उधर, हम पार्टी की ओर से कहा गया है कि इस वाहन का पार्टी से कोई आधिकारिक संबंध नहीं है। पार्टी प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा कि कुछ असामाजिक तत्व पार्टी का नाम और पोस्टर लगाकर छवि खराब करने की साजिश कर रहे हैं। पार्टी ने इस पूरे मामले की जांच की मांग की है।

चुनाव प्रचार के बीच इस घटना ने गया और इमामगंज विधानसभा क्षेत्रों में राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है। पुलिस ने वाहन को जब्त कर अवैध शराब तस्करी के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं, जिला प्रशासन ने भी कहा है कि चुनाव आचार संहिता के दौरान किसी भी प्रकार की गैरकानूनी गतिविधि पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट- मनोज कुमार