Bihar Crime : गया पुलिस की बड़ी स्ट्राइक ! पार्सल वैन के गुप्त तहखाने से 235 किलो गांजा किया बरामद, अंतरराज्यीय तस्कर को किया गिरफ्तार

Bihar Crime : गयाजी पुलिस ने पार्सल वैन पर लोड गांजा की बड़ी खेप बरामद किया है. वहीँ मौके से अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है.....पढ़िए आगे

गांजा की बड़ी खेप बरामद - फोटो : SOCIAL MEDIA

GAYAJI : बिहार के गया जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। बहेरा थाना क्षेत्र में एक संयुक्त छापेमारी के दौरान पुलिस ने पार्सल पिकअप वैन से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने करीब 234.6 किलोग्राम गांजा जब्त किया है, जिसकी बाजार में कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है। मौके से एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है।

गुप्त सूचना पर घेराबंदी

डीएसपी-2 अजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 24 जनवरी की मध्य रात्रि को बहेरा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक पिकअप पार्सल वैन (नंबर के जरिए पहचान की गई) में गांजे की एक बड़ी खेप ले जाई जा रही है। वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) के निर्देश पर शेरघाटी एसडीपीओ-2 अजय कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें बहेरा थानाध्यक्ष, नारकोटिक सेल और मद्य निषेध विभाग के अधिकारी शामिल थे।

पिकअप में बना था 'गुप्त तहखाना'

पुलिस टीम ने डोभी–चतरा मुख्य मार्ग पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया। इसी दौरान एक संदिग्ध पिकअप वैन को रुकने का इशारा किया गया। प्रथम दृष्टया वाहन सामान्य पार्सल वैन जैसा दिख रहा था, लेकिन जब गहराई से तलाशी ली गई, तो पुलिस दंग रह गई। तस्करों ने गांजा छिपाने के लिए वाहन के भीतर एक विशेष गुप्त तहखाना बना रखा था, जिसमें गांजे के पैकेट ठूंस-ठूंस कर भरे गए थे।

औरंगाबाद का तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने मौके से वाहन चालक सह तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र निवासी दिलीप कुमार यादव के रूप में हुई है। पुलिस ने एनडीपीएस (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपी से पूछताछ के आधार पर पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह खेप कहाँ से लाई गई थी और इसे कहाँ सप्लाई किया जाना था।

नेटवर्क खंगालने में जुटी पुलिस

गया पुलिस अब इस तस्करी नेटवर्क के मुख्य सरगना तक पहुँचने के लिए जांच तेज कर दी है। डीएसपी ने बताया कि तकनीकी साक्ष्यों और गिरफ्तार तस्कर के मोबाइल कॉल रिकॉर्ड के जरिए इस गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान की जा रही है। गया पुलिस की इस तत्परता ने नशे के सौदागरों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है।

मनोज की रिपोर्ट