Gaya News : थाईलैंड के चीफ ऑफ डिफेंस का 14 सदस्यों का शिष्टमंडल पहुंचा बोधगया, महाबोधि मंदिर में की पूजा अर्चना, बोधि वृक्ष का किया दर्शन
Gaya News : थाईलैंड के चीफ ऑफ डिफेंस के 14 सदस्यों का एक शिष्टमंडल बोधगया पहुंचा. जहाँ मंदिर के पुजारी ने उन्हें महाबोधि मंदिर में पूजा अर्चना किया. साथ ही बोधि वृक्ष का दर्शन भी किया.
GAYA : थाईलैंड के चीफ ऑफ डिफेंस के 14 सदस्यों का एक शिष्टमंडल बोधगया पहुंचा। शिष्टमंडल कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरुवार को बोधगया पहुंचा। सबसे पहले विश्व धरोहर महाबोधि मन्दिर पहुंचे। जहाँ मंदिर के पुजारी सह महाबोधी मन्दिर के केयर टेकर भिक्षु डॉ दीनानाथ ने उनका स्वागत किया।
उसके बाद शिष्टमंडल के सदस्य मंदिर के गर्भगृह पहुंचे और भगवान बुद्ध का दर्शन किया। वही भिक्षु डॉ दीनानाथ ने विधिवत रूप से उनको पूजा अर्चना कराया। वहीँ थाईलैंड का शिष्टमंडल बोधीवृक्ष पहुंचा और कुछ देर ध्यान साधना किया। इस मौके पर उन्होंने अपने परिवार की सुख शांति की कामना की।
इस दौरान भिक्षु दीनानाथ ने शिष्टमंडल के सदस्यों को ऐतिहासिक बोधीवृक्ष की जानकारी दी। दर्शन के बाद थाईलैंड के चीफ ऑफ डिफेंस की शिष्टमंडल ने विजिटर बुक में अपनी उपस्थिति दर्ज किया।
गया से संतोष की रिपोर्ट