Bihar Election 2025 : गया में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने किया रोड शो, लोगों से की डॉ. प्रेम कुमार को नौवीं बार विधानसभा भेजने की अपील
Bihar Election 2025 : गया में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने रोड शो किया. जहाँ उन्होंने भाजपा प्रत्याशी प्रेम कुमार की विधानसभा भेजने की अपील की......पढ़िए आगे
GAYA : बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन चुनावी पारा चरम पर रहा। इसी क्रम में भोजपुरी सुपरस्टार और भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने गयाजी में एनडीए प्रत्याशी और गया शहरी विधानसभा से मौजूदा विधायक डॉ. प्रेम कुमार के समर्थन में एक विशाल रोड शो किया।
गांधी मैदान से शुरू हुआ रोड शो
मनोज तिवारी हेलीकॉप्टर से गया के गांधी मैदान स्टेडियम पहुंचे, जहां हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उनका इंतजार कर रहे थे। स्टेडियम से उन्होंने खुली गाड़ी में रोड शो की शुरुआत की। यह रोड शो शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से गुजरा, जिससे पूरे शहर में चुनावी माहौल गर्मा गया। रोड शो में हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, समर्थक और स्थानीय नागरिक शामिल हुए।
विकास और स्थिरता का दिया नारा
रोड शो के दौरान मनोज तिवारी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में विकास और स्थिरता केवल एनडीए के नेतृत्व में ही संभव है। उन्होंने जनता से आग्रह किया कि वे एनडीए को भारी मतों से विजयी बनाएं ताकि विकास की गति बनी रहे।
"डॉ. प्रेम कुमार को नौवीं बार विधानसभा भेजें"
मनोज तिवारी ने गया शहरी विधानसभा के मतदाताओं से डॉ. प्रेम कुमार को लगातार नौवीं बार विधानसभा भेजने की भावुक अपील की। उन्होंने कहा कि डॉ. प्रेम कुमार को जिताने से गया का विकास और भी तेजी से आगे बढ़ सकेगा। लगभग आधे घंटे तक चले इस रोड शो ने गया शहर में भाजपा के समर्थन में एक मजबूत माहौल बनाया।
गया से मनोज की रिपोर्ट