भूसे के ढेर में मिला रिश्तों का कत्ल? गया में अधेड़ की हत्या के बाद शव को कुट्टी में छिपाया, पुलिस और FSL की टीम जांच में जुटी

एक युवक का शव भूसे (कुट्टी) के ढेर से बरामद किया गया. मृतक की पहचान श्री यादव (50 वर्ष) के रूप में हुई है. परिजनों और ग्रामीणों ने मृतक के शरीर पर चोट के निशान देखते हुए हत्या की प्रबल आशंका जताई है

Gayaji -  : गया जिले के बेलागंज प्रखंड अंतर्गत मेन थाना क्षेत्र के नंदू बिगहा गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों की निशानदेही पर एक युवक का शव भूसे (कुट्टी) के ढेर से बरामद किया गया. मृतक की पहचान श्री यादव (50 वर्ष) के रूप में हुई है. परिजनों और ग्रामीणों ने मृतक के शरीर पर चोट के निशान देखते हुए हत्या की प्रबल आशंका जताई है. 

कुट्टी के ढेर में दबा मिला शव

नंदू बिगहा निवासी स्व. मदन यादव के पुत्र श्री यादव गांव में अकेले रहते थे. शुक्रवार की सुबह जब वे काफी देर तक घर से बाहर नहीं निकले, तो ग्रामीणों ने उनकी तलाश शुरू की. खोजबीन के दौरान गांव में रखे कुट्टी के एक बड़े ढेर के भीतर उनका शव दबा हुआ मिला. शव मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई और भारी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए. 

पुरानी रंजिश और हत्या की धमकी का आरोप

मृतक के परिजनों ने गांव के ही एक व्यक्ति पर हत्या का सीधा आरोप लगाया है. परिजनों का दावा है कि मृतक का गांव के एक व्यक्ति से लंबे समय से विवाद चल रहा था. घटना से ठीक एक दिन पहले दोनों के बीच तीखी कहासुनी हुई थी. आरोप है कि विवाद के दौरान आरोपी ने श्री यादव को जान से मारने की धमकी दी थी. 


FSL टीम ने जुटाए साक्ष्य, पुलिस बल तैनात

मामले की गंभीरता और हत्या की आशंका को देखते हुए मेन थाना पुलिस तुरंत हरकत में आई.  साक्ष्य संकलन के लिए मौके पर एफएसएल (FSL) टीम को बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से महत्वपूर्ण नमूने एकत्र किए हैं.  पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

  • गांव में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. मेन थानाध्यक्ष उज्ज्वल कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही मौत के सटीक कारणों का खुलासा हो पाएगा. फिलहाल पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर संदिग्धों की तलाश में जुटी है.


Report - Prabhat kumar  mishra