Bihar Election 2025 : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेलागंज में भरा चुनावी हुंकार, एनडीए प्रत्याशी मनोरमा देवी के लिए मांगा समर्थन

Bihar Election 2025 : गया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी के लिए वोट माँगा. इस मौके उन्होंने अपनी सरकार के कामों का जमकर बखान किया......पढ़िए आगे

सीएम ने किया चुनाव प्रचार - फोटो : MANOJ

GAYA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज, चुनावी गहमागहमी के बीच, गया जिले के बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। यह जनसभा बेलागंज के ऐतिहासिक पड़ाव मैदान में आयोजित की गई थी, जिसमें भारी संख्या में लोग मुख्यमंत्री को सुनने पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) समर्थित जनता दल (यूनाइटेड) की प्रत्याशी मनोरमा देवी के पक्ष में जमकर प्रचार किया और उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।

मंच पर दिग्गज नेताओं की मौजूदगी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मंच पर राजग और जद (यू) के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे, जिन्होंने एकजुट होकर प्रत्याशी के लिए वोट मांगे। इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख नेताओं में बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, बिहार राज्य नागरिक परिषद के महासचिव अरविंद कुमार उर्फ़ छोटू सिंह, बिहार राज्य वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सैय्यद सलमान हुसैन, जद (यू) के प्रदेश महासचिव रंजीत कुमार झा और परिमल राज शामिल थे। इन नेताओं की उपस्थिति ने बेलागंज में राजग की चुनावी ताकत का प्रदर्शन किया।

'विकास की निरंतर यात्रा को आगे बढ़ाने का अवसर'

जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अन्य राजग नेताओं ने बेलागंज की जनता से जद (यू) प्रत्याशी मनोरमा देवी को भारी मतों से जिताने की भावुक अपील की। उन्होंने अपने संबोधन में इस चुनाव को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह चुनाव केवल किसी व्यक्ति को चुनने का नहीं, बल्कि "बिहार की निरंतर विकास यात्रा को आगे बढ़ाने का अवसर" है। उन्होंने अपने शासनकाल में हुए सुशासन और विकास कार्यों को गिनाया और बेलागंज को भी इस विकास की धारा से जोड़े रखने का आह्वान किया।

मनोरमा देवी का आह्वान: सुशासन और स्थिरता को मज़बूती

जनसभा में उपस्थित भीड़ को संबोधित करते हुए जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी ने भी बेलागंज की जनता से भावनात्मक अपील की। उन्होंने कहा कि बेलागंज की जनता से उनका आग्रह है कि वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चलाए जा रहे सुशासन, स्थिरता और समावेशी प्रगति के इस अभियान को मज़बूती प्रदान करें। उन्होंने बेलागंज के मतदाताओं को भरोसा दिलाते हुए कहा कि उनकी जीत बेलागंज को बिहार के विकास के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त करेगी।